मार्केट में आपको कई तरह के ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। इसमें रेडीमेड से लेकर सिलवाने तक में आपको साड़ी के लिए कई तरह के ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें आजकल बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज काफी चलन में है और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए हम बैक में डोरियों का इस्तेमाल करते हैं।
तो आइये देखते हैं डोरियों वाले स्टाइलिश ब्लाउज की नई डिजाइंस और बताएंगे इन खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स, जिन्हें आप त्योहारों से लेकर शादियों तक के लिए पहन सकती हैं।
बो डिजाइन ब्लाउज
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक वाले ब्लाउज को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़ी डोरी बनाकर बो डिजाइन की क्नॉट बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज ज्यादातर सीक्वेन डिजाइनर साड़ी के साथ में स्टाइल किए जाते हैं। आप चाहें तो इस तरह की डोरी और ब्लाउज को बनाने के लिए साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोशिश करें कि इस तरह के स्टाइलिश लुक में आप बो को आकर्षक लुक देने के लिए नेट से डबल लेयरिंग कर सकती हैं।
जिग-जैग डिजाइन ब्लाउज
नेकलाइन के लिए स्क्वायर डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो इस तरह के जिग-जैग स्टाइल का ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की नेकलाइन बनवाने के लिए आप पतली डिजाइन की डोरी बनवाकर बीड्स और मोती वाली लॉन्ग चैन लटकन से ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं। इस तरह की डोरियां खासकर कॉर्सेट ब्लाउज के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करती हैं।
डबल डोरी डिजाइन ब्लाउज
अगर आपके ब्लाउज के कंधे डीप नेक बने होने के कारण बार-बार गिरते रहते हैं तो इसके लिए इस तरह की डबल स्टाइल डोरियों वाले ब्लाउज बेस्ट लुक देने का काम करेंगे। इसमें आप ब्लाउज के नीचले हिस्से में भी डोरी लगवा सकते हैं। बीचे वाली डोरी में आप हैवी लटकन भी लगवा सकती हैं और ऊपर वाली डोरी में आप कपड़े से बनी ही लटकन खुद बनाकर लगा सकते हैं। दोनों डोरियों के बीच में बने डिजाइन में आप बड़े साइज का बटन भी लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: साड़ी में आएगा गजब का लुक जब स्टाइल करेंगी ये बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Kreation By Kj, house of blouse
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों