स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल हर लुक की स्टाइलिंग सही तरीके से की जानी बेहद जरूरी होती है। बात अगर साड़ी की करें तो इसके लिए सही डिजाइन के ब्लाउज को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसे चुनने के लिए बॉडी टाइप का भी अहम रोल होता है।
बॉडी टाइप में अक्सर हम अपने पेट को साड़ी में छिपाना ही पसंद करते हैं। तो आइये हडिजाइन म आज आपको दिखाने वाले हैं कुछ स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइंस, जो आपके पेट को छिपाने में आसानी से मदद करने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम भी करेंगी।
कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन
फैंसी और बॉडी फिट लुक के लिए कॉर्सेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें मटेरियल की बात करें तो लेदर से लेकर नेट में काफी तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप चाहें तो बीड्स और लेस की मदद लेकर ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: साड़ी में आएगा गजब का लुक जब स्टाइल करेंगी ये बैकलेस ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट में आपको काफी तरह की रेडीमेड डिजाइन के ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए इसकी लेंथ को आप थोड़ा बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपका पेट भी चिप जाएगा और स्टाइलिश लुक भी आपको मिलेगा।
पेप्लम स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
आजकल मार्केट में पेप्लम स्टाइल टॉप जैसे दिखने वाले स्टाइलिश ब्लाउज मार्केट में आपको रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज आप सिल्वा भी सकती हैं और अपने हिसाब से इसकी फिटिंग भी एडजस्ट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ में आप प्लीट्स बनाकर साड़ी का पल्लू ड्रेप करें।
जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
मार्केट में आजकल काफी बोल्ड लुक देने वाले ब्लाउज की डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनकर ऊपर से केप या जैकेट को अलग से पहन सकती हैं। इस तरह का लुक आपको काफी मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देने में सहायता करेगा।
अगर आपको ये ब्लाउज की खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: house of blouse, nyraaa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों