herzindagi
image

Stylish Blouse Designs: साड़ी या लहंगे में छिपाना चाहती हैं पेट तो परफेक्ट रहेंगे ये 4 तरह के ब्लाउज, देखें डिजाइंस

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग सही तरीके से करनी बेहद जरूरी होती है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2024-11-11, 19:00 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल हर लुक की स्टाइलिंग सही तरीके से की जानी बेहद जरूरी होती है। बात अगर साड़ी की करें तो इसके लिए सही डिजाइन के ब्लाउज को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसे चुनने के लिए बॉडी टाइप का भी अहम रोल होता है।

stylish blouse (3)

बॉडी टाइप में अक्सर हम अपने पेट को साड़ी में छिपाना ही पसंद करते हैं। तो आइये हडिजाइन म आज आपको दिखाने वाले हैं कुछ स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइंस, जो आपके पेट को छिपाने में आसानी से मदद करने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम भी करेंगी।

कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन

corsett blouse

फैंसी और बॉडी फिट लुक के लिए कॉर्सेट ब्लाउज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें मटेरियल की बात करें तो लेदर से लेकर नेट में काफी तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप चाहें तो बीड्स और लेस की मदद लेकर ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: साड़ी में आएगा गजब का लुक जब स्टाइल करेंगी ये बैकलेस ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

bralltte blouse

ब्रालेट में आपको काफी तरह की रेडीमेड डिजाइन के ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए इसकी लेंथ को आप थोड़ा बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपका पेट भी चिप जाएगा और स्टाइलिश लुक भी आपको मिलेगा।

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

peplum blouse

आजकल मार्केट में पेप्लम स्टाइल टॉप जैसे दिखने वाले स्टाइलिश ब्लाउज मार्केट में आपको रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज आप सिल्वा भी सकती हैं और अपने हिसाब से इसकी फिटिंग भी एडजस्ट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ में आप प्लीट्स बनाकर साड़ी का पल्लू ड्रेप करें।

जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

jacket blouse

मार्केट में आजकल काफी बोल्ड लुक देने वाले ब्लाउज की डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनकर ऊपर से केप या जैकेट को अलग से पहन सकती हैं। इस तरह का लुक आपको काफी मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देने में सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें: Readymade Style Blouse: 1000 रुपये से कम में भी मिल सकते हैं ये रेडीमेड ब्लाउज, प्लेन से लेकर फैंसी साड़ी लुक बन जाएगा खास

अगर आपको ये ब्लाउज की खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: house of blouse, nyraaa

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।