Latkan Designs: घर पर रखी पुरानी चुन्नी से बनाएं लटकन, जानें तरीका

बाजार से लटकन खरीद कर हम अपने ब्लाउज या लहंगा पर लगाते हैं। इस बार घर पर रखे पुराने दुपट्टे से इसे तैयार करें। इसमें आपके पैसे भी कम लगेंगे।

latkan to reuse old dupatta

Latkan Designs: किसी भी एथनिक आउटफिट में ग्रेस एड करने के लिए आजकल लोग लटकन लगाते हैं। ब्लाउज हो या लहंगा हर किसी में यह लगाई जाती है। कई सारे लोग इसे मार्केट से जाकर खरीदते हैं। जहां पर अलग-अलग डिजाइन की लटकन मिलती है। लेकिन वो वर्क होने की वजह से महंगी मिलती है। ऐसे में आप चाहें तो इसे घर पर रखे पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल करके इसे तैयार कर सकती हैं। इससे आपका दुपट्टा भी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगा। साथ ही आपके पैसे भी कम खर्च होंगे।

प्लेन दुपट्टे से लटकन (Plane Latkan Designs)

Plane dupatta latkan

अगर आपके पास प्लेन सिल्क कपड़े का दुपट्टा रखा है तो इससे आप लटकन बनवाएं। इसके लिए आपको कपड़े को तकिए के शेप में काटना है। फिर इसमें आप एक्स्ट्रा कपड़े को इसमें भरना है। अब चारो तरफ सिलाई करनी है। इसे फैंसी बनाने के लिए आप इसमें मिरर, स्टोन और सीक्वेंस को लगा सकती हैं नीचे की तरफ लंबी लटकन लगाकर टेस्ल लगाएं। इससे आपकी लटकन मात्र 20 रुपये में बनकर तैयार हो जाएगी।

मल्टी कलर लटकन

Multicolour latkan

लटकन के लिए आप अलग-अलग कलर के दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको पहले तीकोने डिजाइन में कपड़ों की कटिंग करनी है। इसके बाद इसकी सिलाई करनी है। गोल लटकन बनाने के लिए आपको कपड़ों को इकट्ठा करके बॉल बनानी है फिर उसमें अपनी पसंद के दुपट्टे के कपड़े को फोल्ड करके सिलाई करनी है। इसे और सुंदर बनाने के लिए इसमें गोटे से बने फूल लगा सकती हैं। लटकन के लिए छोटे-छोटे बीड्स का इस्तेमाल करें। इस तरह की मल्टी कलर लटकन को आप लहंगे में लगा सकती हैं। इस तरीके से आपकी लटकन घर पर आसानी से बनकर तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Latkan Designs: हैंडमेड लटकन की ये 8 डिजाइंस, आपकी सिंपल कुर्ती को देंगी डिजाइनर लुक

गोटा लगाकर बनाएं लटकन

Gotta latakn

आजकल गोटे से बनी चीजें काफी ट्रेंड में है। आप भी इस तरह की लटकन को आप घर पर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको कपड़े को अपनी पसंद के शेप में काटे। इसमें गोटा लगाएं नीचे की तरफ बॉल बनाकर इसमें वेलवेट का कपड़ा लगाकर इसे तैयार करें। ऊपर की तरफ बीड्स और पर्ल लगाएं। इससे आपकी लटकन फैंसी लगेगी। इसे आप ब्लाउज या लहंगे में भी लगा सकती हैं। आप चाहें तो लटकन के लेटेस्ट डिजाइन को भी अपने आउटफिट के लिए तैयार कर सकती हैं।

इस बार बाहर से खरीदकर नहीं बल्कि घर पर रखे पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल करके लटकन को तैयार करें। इससे आपके आउटफिट में ग्रेस आएगा। साथ ही वो सुंदर नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Blouse Latkan: इन लटकन डिजाइंस से ब्लाउज को बनाएं फैंसी, लुक लगेगा सबसे अलग

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP