Blouse Latkan: इन लटकन डिजाइंस से ब्लाउज को बनाएं फैंसी, लुक लगेगा सबसे अलग

 ब्लाउज को फैंसी टच देने के लिए आप इन लटकन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। 

blouse latkan latest designs

साड़ी के बदलते फैशन के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइंस भी काफी बदलते रहते हैं। कई सारी नई-नई वैरायटी देखने को मिलती है। जिसे आप साड़ी के कलर के हिसाब से मैच करके वियर कर सकती हैं और हर बार कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। ब्लाउज का फैशन सिर्फ नेकलाइन और स्लीव्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अगर इसमें अच्छी लटकन लग जाए तो इससे भी ब्लाउज का लुक अच्छा नजर आने लगता है। इसके लिए आप यहां दिखाए गए लटकन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके सिंपल ब्लाउज को फैंसी बना देगी।

पॉम पॉम डिजाइन लटकन

pompom designs latkan

अगर आपका ब्लाउज पीछे से डीप है तो इसके लिए आप इस पॉम पॉम डिजाइन वाली लटकन को लगा सकती हैं। इसमें आपको एक बंच में पॉम पॉम मिलेगी, साथ में छोटा सा राउंड मिरर। ऊपर की तरफ आपको पर्ल मिलेंगे। जिससे लटकन और ज्यादा हैवी नजर आएगी। इस तरह की लटकन को आप अपने ब्लाउज में लगा सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 50 से 100 रुपये में मिल जाएगी।

पर्ल डिजाइन लटकन

Pearl design latkan

फैंसी लुक के लिए आप अपने ब्लाउज में इस लॉन्ग पर्ल लटकन को भी लगा सकती हैं। आजकल ऐसे डिजाइन मार्केट (ब्लाउज लटकन) में काफी देखने को मिल रहे हैं। इसमें शैल और पर्ल वाला डिजाइन मिलेगा। जिससे ये हैवी लगेंगी। इस तरह की लटकन आप सिंपल या फिर पर्ल वर्क वाले ब्लाउज में लगा सकती हैं। ये आपको मार्केट में 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Blouse Latkan: लटकन के ये डिजाइंस आपके सिंपल ब्लाउज को बना देंगे डिजाइनर

पिलो डिजाइन लटकन

Pillow designs latkan

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आजकल पिलो डिजाइन लटकन मिलती है जिसमें नीचे की तरफ फैंसी स्टोन (लटकन डिजाइंस) लटकन लगी होगी है। इसे आप ट्राई कर सकती हैं। इसे भी आप ब्लाउज में लगा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की ये डीप बैक वाले ब्लाउज पर अच्छी लगेगी। मार्केट में आपको ये 50 से 100 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

लटकन के ये फैंसी डिजाइंस आप लगाएं अपने ब्लाउज में इससे आपका पूरा लुक काफी अच्छा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP