Latkan Designs: हैंडमेड लटकन की ये 8 डिजाइंस, आपकी सिंपल कुर्ती को देंगी डिजाइनर लुक

कुर्ती को डिजाइनर लुक देने के लिए आप भी उसमें डिजाइनर लटकन लगा सकती हैं। आप इसे खुद भी बना सकती हैं और किसी अच्‍छे टेलर से भी बनवा सकती हैं। 

kurti latkan designs pics

वॉर्डरोब में रखी पुरानी सिंपल सी कुर्ति जब भी निशा को दिखाई देती है, तब उसके मन में यही ख्‍याल आता है कि आखिर इसे किस चीज के साथ क्‍लब करके पहना जाए। निशा की तरह हमारी वॉर्डरोब में भी ऐसी कई कुर्तियां होंगी, जो हमने सालों से नहीं पहनी होंगी, मगर उन्‍हें डिसपोज ऑफ करने का मन भी नहीं होता है। ऐसे में कुर्ती रखी ही रह जाती है और उसे पहनने का कभी अवसर ही नहीं मिल पाता है। मगर आप अपनी पुरानी कुर्ती में एक छोटा सा बदलाव करके आप उसे नया लुक दे सकती हैं।

बदलाव के तौर पर आप केवल एक डिजाइनर लटकन लगा दें, तो भी आपकी कुर्ती को नया लुक मिल जाएगा। बाजार में तो आपको बहुत सारी डिजाइनर लटकन की वेराइटी मिल जाएंगी, मगर आप खुद से या किसी अच्‍छे टेलर से भी अपने लिए लटकन तैयार करा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही लटकन की डिजाइंस दिखाएंगे, जो बेहद खूबसूरत हैं और उन्‍हें आसानी से टेलर से स्टिच कराया जा सकता है।

तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही डिजाइंस दिखाते हैं-

latkans designs

सीप वाली लटकन

अगर आपकी कुर्ती में सीप वर्क किया गया है तो आप भी इस तरह की लटक अपनी कुर्ती के लिए बनवा सकती हैं। इसमें रेशम के धागे, पॉमपॉम और मिरर आदि भी लगा हुआ है। यह लटकन सीप लगने की वजह से थोड़ी भारी हो सकती है, मगर दिखने में बहुत अच्‍छी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें- Fancy Blouse Latkan: चूड़ी से बनाएं फैंसी ब्लाउज लटकन, जानें तरीका

latest latkans designs pic

चौकोर पफ लटकन

इस तस्‍वीर में आपको चौकोर पफ वाली लटकन देखने को मिल रही है, उसमें तीन रो में पॉमपॉम को भी लगाया गया है, साथ ही इसमें गोल्‍डन मोतियों का जो चयन किया गया है उससे यह लटकन और भी ज्‍यादा खूबसूरत और डिजाइनर लग रही है।

latest latkans designs pictures

ड्रम और ड्रॉप वाली लटकन

इस तरह की लटकन भी आप अपनी सिंपल सी कुर्ती में लगा सकती हैं और उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इस तरह की लटकन न तो बहुत ज्‍याद भारी लगती हैं और न ही यह बहुत ज्‍यादा लाइटवेट होती है। ऐसे में आप अपनी कुर्ती में इस तरह की लटकन की 3 से 4 लड़ लगवा सकती हैं। आप जितनी लड़ें लगवाएंगी लटकन उतनी ज्‍यादा हैवी हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

latest latkans designs picture new

कॉटन फैब्रिक की लटकन

यदि आपने कॉटन फैब्रिक की कोई कुर्ती बनवाई है और उसका कपड़ा बचा है, तो आप टेलर को बोलकर इस तरह की लाइटवेट लटकन बनवा सकती हैं। यह भी बहुत लाइटवेट लटकन होती है। इसमें आप कपड़े से छोटी-छोटी बर्ड्स भी बनवा सकती हैं, तब यह और भी ज्‍यादा सुंदर नजर आएंगी।

latest latkans designs pictures new

मोती और घुंघरू वाली लटकन

अगर आपके पास सिंपल सिल्‍क वाली कुर्ती है और आप उसमें लटकन लगाना चाहती हैं तो आप तस्‍वीर में दिखाई गई लटकन डिजाइन जैसी लटकन लगवा सकती हैं। इसमें गोल्‍डन और सफेद मोतियों का भी काम किया गया है और मोती की डिजाइनर रिंग भी लगाई गई है, जो लटकन को टर भी ज्‍यादा सुंदर बना रही है। यह वाली लटकन जब चलेंगी तो यह बजेंगी। इनकी दिखावट भी थोड़ी ट्रेडिशनल लगती है।

latkans designs new

पर्सनलाइज्‍ड लटकन

अगर आप कुर्ती को पर्सनलाइज्‍ड बनाना चाहती हैं, तो आप उसमें पर्सनलाइज्‍ड लटकन लगवा सकती हैं। इसे आप तस्‍वीर में जिस तरह से लटकन दिखाई गई है वैसा ही बनवा सकती हैं बस नाम की जगह आप अपना नाम एम्‍ब्रॉयडरी के द्वारा लिखवा सकती हैं। आप इसे केवल एक रंग के कपड़े और धागों से भी बना सकती हैं और चाहें तो आप इसे मल्‍टीकलर के धागों से भी तैयार कर सकती हैं।

latkans designs pic

मिरर और रॉड वर्क वाली लटकन

मिरर वर्क वाली लटकन आपकी सिंपल सी कुर्ती को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। अगर आपकी कुर्ती में मिरर वर्क है, तो यह और भी ज्‍यादा अच्‍छी लगती है। आप इसमें रॉड वाली झालर भी लगवा सकती हैं। यह न तो हैवीवेट होती हैं और न लाइटवेट होती हैं। आपको बाजार में कई साइज और आकार में मिरर मिल जाएंगे। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको लटकन में किसी तरह का मिरर लगवाना है।

latkans designs pics

मल्‍टी कलर थ्रेड लटकन

एक रिंग में मल्‍टी कलर थ्रेड के पॉमपॉम लटकाकर आप इस लटकन को तैयार कर सकती हैं और किसी भी सॉलिड कलर की कुर्ती में आप इसे लगा सकती हैं। यह दिखने में बहुत अच्‍छी लगती है और बहुत ही लाइटवेट भी होती है। इसमें आप सिंगल कलर की थ्रेड का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP