Jewellery Designs: महिलाओं को आउटफिट के साथ ज्वेलरी पहनने का काफी शौक होता है। लेकिन कई सारी महिलाओं को रिंग पहनना भी काफी पसंद होता है। उनके पास हर साइज और डिजाइन की रिंग होती है। जिसे वो फेस्टिव सीजन या फिर शादी में वियर करती हैं। कई बार रिंग हाथों में अच्छी लगती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हाथ की चौड़ाई की वजह से वो उसमें जचती नहीं है। ऐसे में वो सिर्फ रखी ही रह जाती है, दोबारा इस्तेमाल में नहीं आती है। अगर आपके हाथ चौड़े हैं तो ऐसे में आप यहां बताए गए रिंग के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।
कुंदन स्टड वाली रिंग
चौड़े हाथों पर बड़ी रिंग काफी अच्छी लगती है। ऐसे में आप कुंदन स्टड रिंग के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपके हाथ बेहद सुंदर नजर आएगे। खास बात ये है कि इससे आपके हाथ किसी रानी-महारानी जैसे लगेंगे। इसमें आपको पूरी रिंग में बीच में स्टोन और आसपास कुंदन स्टड मिलेगा। जिससे ये रिंग डिजाइन और ज्यादा हैवी लगेगा। इस तरह की रिंग को आप शादी में साड़ी या डिजाइनर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की रिंग आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगी।
पर्ल डिजाइन रिंग
अगर आप कुछ नया ट्रेंड ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए पर्ल डिजाइन वाली रिंग वियर कर सकती हैं। चौड़े हाथों में ये डिजाइन (रिंग डिजाइन) भी काफी अच्छा लगता है। इसमें आपको रिंग में ऊपर की तरफ गोल डिजाइन मिलता है नीचे की तरफ लंबा डिजाइन जिस पर पर पर्ल लगे होते हैं। आप इस तरह के डिजाइन वाली रिंग को वियर कर सकती हैं और हाथों की खूबसूरती बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: भारी हाथों पर खूब जचेंगे अंगूठी के ये खास डिजाइंस
स्टोन स्टड रिंग
आप चाहे तो गोल्ड की स्टोन स्टड वाली रिंग को वियर कर सकती हैं। ये रिंग काफी क्लासी लगती है और ट्रेडिशनल ज्वेलरी (क्लासिक लुक के लिए रिंग डिजाइन) के साथ काफी अच्छी लगती है। इसमें आपको स्क्वेयर शेप वाली शेप की रिंग मिलेगी। जिसे आप अपने घर के फंक्शन में पहन सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर आपको कई सारे ऑप्शन भी मिल जाएंगे। जिसे आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अंगूठी के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, देखें डिजाइंस
इन रिंग डिजाइन को वियर करें और चौड़े हाथों की खूबसूरती को दोगुना करें। इससे हाथ भी सुंदर नजर आएगे। साथ ही आपको भी परफेक्ट डिजाइन पहनने को मिलेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों