क्लासी लुक के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट रिंग डिजाइन

अगर आपको रिंग का कलेक्शन रखना पसंद है तो हम आपको बताएंगे लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

Ring designs for classi look

हर एक लड़की को ज्वेलरी पहनने का काफी शौक होता है। जिसे वो अलग-अलग आउटफिट के साथ स्टाइल करती है। अब इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं रिंग। जिसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल किया जाता है। कई महिलाएं गोल्ड की रिंग पहनना पसंद करती हैं तो किसी को आर्टिफिशियल रिंग पहनने का काफी शौक होता है। इसका कलेक्शन भी उनके पास होता है।

आउटफिट के हिसाब से इसे खरीदा जाता है ताकि पूरा लुक परफेक्ट लगे। अगर आपको भी पसंद है रिंग पहनना ये डिजाइन आपको पसंद आने वाले हैं।

मीनाकारी वर्क रिंग डिजाइन

minakari ring designs

मार्केट में आपको कई सारे रिंग डिजाइन देखने को मिलेंगे। लेकिन अगर आप फेस्टिवल के हिसाब से रिंग डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए बेस्ट डिजाइन मीनाकारी है। इस तरह के वर्क वाली ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड में रही हैं और अब रिंग में भी ये डिजाइन ट्रेंड कर रहा है। इसमें आप किसी भी कलर और डिजाइन वाली रिंग को खरीद सकती हैं। ये रिंग सबसे ज्यादा अच्छी साड़ी और सूट के साथ अच्छी लगती है। ये डिजाइन हैवी के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी होता है।

इसे भी पढ़ें: भारी हाथों पर खूब जचेंगे अंगूठी के ये खास डिजाइंस

डुअल रिंग डिजाइन

Dual ring design

कई महिलाओं को हर एक उंगली में रिंग पहनना पसंद होता है। अगर आपकी भी यही पसंद है तो इसके लिए आप डुअल रिंग डिजाइन (रिंग डिजाइन टिप्स) को ट्राई कर सकती हैं। इसको पहनने से दो उंगलियों की खूबसूरती एक साथ बढ़ जाती है। इस तरह के रिंग डिजाइन सबसे ज्यादा अच्छे साड़ी के साथ लगते हैं। इसमें आप ऑक्सीडाइज्ड, गोल्ड और सिल्वर डिजाइन को चूज कर सकती हैं।

पीकॉक रिंग डिजाइन

Peacock ring designs

अगर आपको कुछ डिफरेंट रिंग डिजाइन को स्टाइल करना है तो इसके लिए आप पीकॉक रिंग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन सबसे ज्यादा लंबी उंगलियों में अच्छी लगती हैं। इनका शेप अलग होता है इसलिए दिखने में यूनिक होती है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग कलर और वर्क मिल जाते हैं। जिन्हें आप अपने आउटफिट के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस

इन रिंग डिजाइन को भी करें ट्राई

  • आप गोल्ड रिंग डिजाइन चूज कर रही हैं तो इसे आप साड़ी, सूट और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की रिंग आपको रॉयल लुक देगी।
  • जिस तरह आप इयररिंग्स अपने आउटफिट से मैच करके पहनती हैं वैसे ही आप रिंग को भी मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।
  • वेस्टर्न आउटफिट के साथ रिंग डिजाइन में आप क्रिस क्रॉस डिजाइन, थ्री लेयर रिंग को स्टाइल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • किन आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं रिंग?

    सूट, साड़ी, लहंगा और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं रिंग।
  • रिंग को चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान?

    उंगली के साइज और डिजाइन का ध्यान रखें।