बिना सिलाई के सूट जैकेट को यहां बताई गई टिप्स से करें छोटा

सूट के साथ आजकल जैकेट अटैच आती है वरना अलग से भी मिल जाती है। लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि वो अच्छी नहीं लगती है। 

suit jacket smaller without sewing machine

सूट अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल के आते हैं, जिसे हर कोई अपने हिसाब से पहनना पसंद करता है। किसी को लॉन्ग सूट पसंद होते हैं, तो कोई शॉट कुर्ती वाले सूट को पहनना पसंद करता है। लेकिन आजकल जैकेट के साथ भी सूट आने लगे हैं। यह दिखने में काफी फैंसी लगते हैं लेकिन पहनने के बाद कभी तो कम्फर्टेबल होते हैं, कई बार इन्हें पहनकर लगता है कि ज्यादा कपड़ों को वियर कर लिया है। ऐसे में आप चाहे तो इनकी जैकेट को छोटी कर सकती हैं, जिसको करने में आपको कोई सिलाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस यहां बताए गए हैक्स से काम हो जाएगा। चलिए बताते हैं आपको जैकेट को कैसे छोटा किया जाए।

फेब्रिक टेप का करें इस्तेमाल

Fabric tape for kurti

ऐसा जरूरी नहीं है कि सिलाई करके ही आप अपने कपड़ों को सही कर सकती हैं। इसके बिना भी कपड़ों को छोटा किया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है बस फेब्रिक टेप की। आपको बता दें कि ये एक तरह की डबल टेप होती है जिससे कपड़ों को चिपकाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको जैकेट को कैंची की मदद से काटना है और अंदर की तरफ फोल्ड करके डबल टेप पर चिपका देना है। ऐसे आपकी जैकेट छोटी हो जाएगी।

फैब्रिक ग्लू का करें इस्तेमाल

Short kurti

अगर आपको सिलाई करने का मन नहीं है तो ऐसे में आप फैब्रिक ग्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए (आलिया भट्ट साड़ी) आपको जितनी छोटी जैकेट चाहिए उतनी कटिंग करनी है फिर अंदर की तरफ ग्लू लगानी है और फोल्ड करके फेब्रिक पेस्ट करना है। इस तरीके से भी आप जैकेट के साइज को छोटा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit Designs: फ्लोरल अनारकली सूट के ये नए डिजाइंस करें ट्राई, मिलेगा परफेक्ट लुक

बॉबी पिन का करें इस्तेमाल

अगर आपको कुछ समय के लिए अपनी लंबी जैकेट को छोटा करना है तो इसके लिए आप बॉबी पिन का भी इस्तेमाल (सूट फैशन) कर सकती हैं। इसके लिए आपको जैकेट को फोल्ड करना है और अंदर से पिन को लगाना है, ताकि जैकेट सेट रहे। इस तरीके से भी आप इसे छोटा कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप सिर्फ हल्के फेब्रिक की जैकेट को ही इन हैक्स की मदद से छोटा कर सकते हैं।
  • अगर आपको लग रहा है कि जैकेट ज्यादा लंबा है तो टेलर से मदद लेकर इसे सही करवाएं।
  • कभी भी हैवी फेब्रिक पर इन हैक्स को इस्तेमाल न करें, वरना कपड़ा खराब हो सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP