herzindagi
Saree Pleates Fashion

Saree Draping Hacks: इन हैक्स की मदद से साड़ी में बनाएं ज्यादा प्लेट्स

साड़ी पहनना पसंद है लेकिन इसे सही तरीके से बांधना नहीं आता तो इसके लिए आप इन हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-02, 13:30 IST

Easy Saree Draping Hacks: हम कितना भी वेस्टर्न आउटफिट वियर कर लें। लेकिन कभी न कभी हमारा मन साड़ी पहनने का करता ही है। इसके लिए हम अलग-अलग तरीके की साड़ी खरीदते हैं और उन्हें अपने कम्फर्ट के हिसाब से वियर करते हैं। कुछ लड़कियां ओकेजन को हिसाब से साड़ी खरीदती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि साड़ी ठीक तरीके से ड्रेप नहीं हो पाती है। कभी आपका पल्लू खराब होता है तो कभी साड़ी की प्लेट्स ठीक से नहीं बंध पाती हैं, तो कभी साड़ी में 3 या 4 ही प्लेट्स ही बनती हैं। इससे साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई करके आप प्लेट्स ज्यादा और अच्छे तरीके से बना सके।

प्लेट्स बनाने के लिए इन हैक्स को करें ट्राई (How Do You Make Pleats Fast)

Saree Pleats

अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में प्लेट्स ज्यादा बने तो इसके लिए आपको साड़ी की लंबाई का खास ध्यान रखना पड़ेगा। अगर साड़ी की लंबाई पूरी होगी तो इससे प्लेट्स ज्यादा बनेंगी और अच्छे से तैयार होंगी। इसके अलावा आपको बॉडी शेप वाले पेटीकोट को वियर करना चाहिए। इससे भी आपकी साड़ी की प्लेट्स अच्छी बनी है। 

छोटी-छोटी प्लेट्स को बनाएं (Create Small Pleats)

Saree pleating tips

साड़ी पहनने के बाद आपको ज्यादा प्लेट्स चाहिए तो इसके लिए आप छोटी-छोटी प्लेट्स तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए साड़ी लें और हर एक प्लेट्स को छोटा करके फोल्ड करें इसके बाद अंदर की तरफ टक करें। इससे साड़ी अच्छी भी बंधेगी और अच्छी भी लगेगी। इन्हें बनाने से पहले अपनी साड़ी को अच्छे से प्रेस कर लें। तब आप इसे वियर करें।

इसे भी पढ़ें: Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स

पल्लू को करें अरेंज (Arragne The Pallu)

साड़ी की प्लेट्स बनाने से पहले पल्लू को सेट करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि प्लेट्स कितनी बनेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले साड़ी के पल्लू को पिन से सेट करना है। इसके बाद बाकी बची साड़ी की प्लेट्स बनानी है। इसकी मदद से आप ज्यादा और अच्छे से प्लेट्स बना पाएंगी। इसे बनाने के लिए पहले थोड़ा सा साड़ी का हिस्सा लेकर उसे पिन करें। इसके बाद प्लेट्स बनाकर उन्हें ड्रेप करें। इससे आपकी साड़ी बंधने के बाद अच्छी लगेगी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

इसे भी पढ़ें: Saree Draping Hacks: साड़ी में ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍लेट्स बनाने के लिए अपनाएं ये हैक्‍स

इन बातों का ध्यान रखें आपकी साड़ी की प्लेट्स ज्यादा भी बनेंगी और साड़ी बंधने के बाद काफी अच्छी लगेंगी।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।