Saree Draping Hacks: साड़ी में ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍लेट्स बनाने के लिए अपनाएं ये हैक्‍स

साड़ी में परफेक्‍ट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आपने साड़ी को सही तहर ड्रेप किया हो। आप यदि ड्रेपिंग का सही तरीका सीखना चाहती हैं, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

pleats in your saree new

हम कितना ही वेस्‍टर्न आउटफिट्स पहन लें, मगर साड़ी का क्रेज तो हम महिलाओं को हमेशा ही रहता है। कई बार तो हम अपने शौक को इसलिए पूरा नहीं कर पाते हैं क्‍योंकि हमें साड़ी को ठीक से ड्रेप करना नहीं आता है।

ऐसे में कभी साड़ी का पल्‍लू खराब हो जाता है तो कभी साड़ी की प्‍लेट्स ठीक से नहीं बंधती हैं। लुक तब सबसे ज्‍यादा खराब होता है, जब साड़ी की फ्रंट प्‍लेट्स ठीक से ड्रेप नहीं हो पाती हैं।

आमतौर पर यह प्‍लेट्स कभी छोटी-बड़ी नजर आती हैं तो कभी इनमें से कोई प्‍लेट खुल जाती है या अलग से ही नजर आती है।

इतना ही नहीं, हममें से कुछ महिलाएं तो प्‍लेट्स इतनी कम बनाती हैं कि साड़ी का पूरा लुक ही खराब हो जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि साड़ी की प्‍लेट्स अगर ज्‍यादा बनानी है, तो क्‍या करना चाहिए।

फेमस सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट शेयर किया है, जिसमें वो साड़ी की लोअर प्‍लेट्स को सलीके से बनाने की जानकारी दे रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Chiffon Saree For Women: दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को भी देंगी टक्कर, जब पहनेंगी नाजुक और खूबसूरत साड़ियां

how to get maximum number of pleats in your saree

स्‍टेप-1

सबसे पहले आपको पेटीकोट की जगह बॉडी शेपर लेना चाहिए। बॉडी शेपर घेरदार नहीं होता है, इसलिए साड़ी से शुरुआत में जो बेसिक टकइन किया जाता है, उसमें साड़ी का कम इस्‍तेमाल होता है और प्‍लेट्स बनने के लिए ज्‍यादा साड़ी बच जाती है।

स्‍टेप-2

अब आपको बेसिक टकइन करना है और इसे न ज्‍यादा लूज रखना है न ज्‍यादा टाइट। आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि बेसिक टकइन बराबर हाइट पर ही हो। इसके बाद आप बची हुई साड़ी से प्‍लेट्स बना सकती हैं।

स्‍टेप-3

हममें से कई महिलाएं साड़ी की लोअर प्‍लेट्स बनाने से पहले ही शोल्‍डर प्‍लेट्स बना लेती हैं। वहीं हममें कुछ ऐसा बाद में करती हैं। साड़ी पहनने का आदर्श तरीका तो यह है कि शोल्‍डर प्‍लेट्स को पहले ही बना लेना चाहिए। इसके बाद आपको लोअर प्‍लेट्स बनानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Summer Fashion : कॉटन साड़ी को यूनीक लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल

how to wear saree for beginners

स्‍टेप-4

अब आप जब साड़ी की लोअर प्‍लेट्स बना रही हों तो आपको नाभी पर दोनों साड़ी के किनारों को पिनअप कर लें। इसके बाद आपको प्‍लेट्स बनानी शुरू करनी चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको पहली प्‍लेट हमेशा बाकी प्‍लेट्स के मुकाबले बड़ी बनानी चाहिए।

स्‍टेप-5

इसके बाद आपको आपको न ज्‍यादा बड़ी न ज्‍यादा छोटी प्‍लेट्स बनानी हैं और सभी प्‍लेट्स एक बराबर साइज की होनी चाहिए। जब सारी प्‍लेट्स बन जाएं तो एक बार उन्‍हें ठीक तरह से सेट करें। इसके बाद आप नाभी के ठीक नीचे प्‍लेट्स को टकइन करें और पिन से सिक्‍योर करें।

यदि आप साड़ी की प्‍लेट्स बनाते वक्‍त ऊपर बताए गए 5 स्‍टेप्‍स को ध्‍यान में रखती हैं, तो साड़ी में अधिक प्‍लेट्स भी बन पाएंगी और साड़ी में आपको अच्‍छा लुक भी मिल पाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP