ब्लाउज टाइट हो गया है तो इन हैक्स की मदद से करें ठीक, देखें तरीका

कई बार टेलर की सिलाई या हमारे मोटे होने की वजह से ब्लाउज टाइट हो जाता है। आप कुछ ऐसे हैक्स को ट्राई कर सकते हैं, जिसकी मदद से ब्लाउज को दोबारा पहना जा सकता है।

how to fix tight blouse designs

साड़ी खरीदना हमें पसंद होता है। लेकिन जब बात आती है इसके ब्लाउज को सिलवाने की तो इसके लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं। इसे फिर उसी डिजाइन के हिसाब से तैयार करवाते हैं। लेकिन इसके बाद भी फिटिंग सही नहीं आती है। कभी ब्लाउज टाइट रहते हैं, तो कई बार ब्लाउज में झोल आ जाता है। ऐसे में आप इसे आर्टिकल में बताए गए तरीके से सही कर सकते हैं। इससे आपका ब्लाउज दोबारा पहनने में आ जाएगा।

ब्लाउज को में लगाएं चूड़ी

Blouse with bangle

अगर आपका ब्लाउज टाइट हो गया है, तो इसके हुक निकालकर इसमें चूड़ी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एक बड़ी चूड़ी लेनी है। इसके बाद इसको पीछे बैक पर लगाकर दोनों तरफ से सिलाई करनी है। इस तरीके से आपकी चूड़ी फिक्स हो जाएगी। साथ ही, आपको दोबारा फिटिंग करवाने के लिए ब्लाउज टेलर को नहीं देना पड़ेगा। इसे करने में आपको सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा।

ब्लाउज में नीचे की तरफ लगाएं डोरी

Blouse with dori

अगर आपको लग रहा है कि ब्लाउज कमर से टाइट हो गया है, तो इसके लिए आप पीछे की तरफ डोरी लगाएं। इसके बाद इसे बो की तरह बांधे। कोशिश करें कि डोरी ब्लाउज की मैचिंग हो ताकि इसमें लुक अच्छा लगे। इसके अलावा आप इसमें उसी फैब्रिक की डोरी का इस्तेमाल करें। इससे आपका ब्लाउज भी फैंसी लगेगा। साथ ही, आपको उसे दोबारा सही करवाने की जरूरत नहीं पडे़गी।

इसे भी पढ़ें: Celebrity Blouse Style: सेलिब्रिटी स्टाइल ब्लाउज की फिटिंग और फिनिशिंग के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

ब्लाउज को सही करने के लिए डबल डोरी का करें इस्तेमाल

Blouse with double dori

कई बार होता है कि ब्लाउज ज्यादा टाइट हो जाता है। ऐसे में आप डबल डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कंधे के पास वाले हिस्से में भी डोरी लगानी पड़ेगी। साथ ही, नीचे की तरफ भी आपको दो डोरी थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़कर लगानी होगी। इससे आपके ब्लाउज की फिटिंग अच्छी आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Deep Neck Blouse: ब्लाउज के बड़े गले करते हैं बार-बार परेशान तो इन टिप्स की मदद से पाएं परफेक्ट फिटिंग

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप ब्लाउज की फिटिंग के लिए किसी भी एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें, तो कलर का ध्यान रखें।
  • अगर आप डोरी लगा रही हैं, तो कलर कंट्रास्ट के हिसाब से लगाएं।
  • आपके ब्लाउज में ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें। इससे आपका ब्लाउज खराब दिखेगा।
  • ब्लाउज को सही नाप देकर ही डिजाइन करवाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP