Deep Neck Blouse: ब्लाउज के बड़े गले करते हैं बार-बार परेशान तो इन टिप्स की मदद से पाएं परफेक्ट फिटिंग

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सही तरीके से फिटिंग और डिजाइन पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

tips to give perfect fitting to deep neck

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। बदलते दौर में भी साड़ी का ट्रेंड एवरग्रीन रहता है। वहीं साड़ी के साथ में ब्लाउज को स्टाइल किया जाता है। ब्लाउज के आजकल मार्केट में रेडीमेड डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि इनकी फिटिंग आपके बॉडी शेप पर फिट आए।

फैशन के बदलते दौर में आजकल बड़े गले यानी डीप नेक के ब्लाउज पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद लेकर आप आसानी से डीप नेक ब्लाउज को सही फिटिंग दे सकते हैं।

कैसे दें ब्लाउज को सही फिटिंग?

deep neck

साड़ी के साथ पहनें ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लाउज को पहले के समय में पीछे से हुक लगाकर पहना जाता था, लेकिन आजकल की बात करें तो इसके लिए हम हुक की जगह पर साइड में चैन लगाना पसंद करते हैं। चैन आपके कंधे नहीं लेकिन आपकी ब्रेस्ट को सही फिटिंग देने में मदद करती है। इस तरह से चैन वाले ब्लाउज में आप चाहे तो अंदर की तरफ कप्स भी लगवा सकते हैं या चाहे तो इसे स्किप भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Tube Blouse Neckline Designs: साड़ी के साथ ट्यूब ब्‍लाउज पहनकर पाएं ग्‍लैमरस लुक, देखें डिजाइंस

गिरते कंधे कैसे करें फिक्स?

dori for blouse

अक्सर डीप नेक ब्लाउज के गले और कंधे सही फिटिंग में न होने के कारण बार-बार गिरने लगते हैं। इसे सही करने के लिए आप बैक में डोरी लगवा सकती हैं। डोरी को आप अपने हिसाब से टाइट या ढीला भी आसानी से कर सकती हैं। यह आपको परफेक्ट फिटिंग देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने का काम भी करेगा। लुक में जान डालने के लिए डोरी को खली न छोड़े और इसपर फैंसी लटकन लगाकर साड़ी लुक को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें:Square Neck Designs: चौरस गले के ये ब्लाउज नेक डिजाइंस आपके साड़ी लुक को देंगे बेस्ट लुक, देखें नए डिजाइंस

ढीले ब्लाउज की नेक लाइन को कैसे दें सही फिटिंग?

loose blouse fitting

अक्सर रेडीमेड या सिलवाये हुए ब्लाउज की फिटिंग हमारे हिसाब से नहीं आती है। ऐसे में डीप नेक ब्लाउज हमारे लिए पहन पाना थोड़ा मुश्किल साबित होने लगता है। लूज होने के कारण यह ब्रेस्ट से काफी अजीब नजर आने लगता है।ऐसे में आप इसे फिक्स करने के लिए फैशन टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह टेप डबल साइड होती है और आसानी से एक तरफ स्किन और दूसरी तरफ से कपड़े पर चिपक जाती है।

अगर आपको ब्लाउज को सही फिटिंग देने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP