महिलाएं अपने फैशन को फ्लॉन्ट करने के लिए हर तरह के स्टाइलिश ड्रेस को कैरी करती हैं। फिर बात चाहे बैकलेस ब्लाउज की हो या फिर वन शोल्डर और ऑफ शोल्डर ड्रेस की। उन्हें सारे आउटफिट्स कैरी करना बेहद पसंद होता है। हालांकि, ऐसे ड्रेस पहनने के में सबसे बड़ी परेशानी तब होती है, जब आपके उस तरह का कोई ब्रा नहीं होता है। क्योंकि महिलाओं को सिर्फ तरह-तरह के कपड़े वियर करना ही नहीं पसंद होता है, बल्कि वह उस ड्रेस में परफेक्ट भी दिखना चाहती हैं। ऐसी स्थिति में, इनके साथ सही ब्रा चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर, आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ ब्रा के टाइप्स बताने वाले हैं, जो कि आपके बैकलेस आउटफिट को परफेक्ट लुक दे सकता है।
बैकलेस ड्रेस के लिए कौन सी ब्रा रहेगी परफेक्ट?
स्टिक ऑन ब्रा
यह बैक डीप नेक वाली ड्रेस के लिए परफेक्ट होता है। लेकिन, हेवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं, जो शेप भी अच्छा चाहती हैं, तो उनके लिए ये काम नहीं करेगा। क्योंकि स्टिक ऑन्स केवल डॉट्स को नजर आने से बचाते हैं। इससे आपके ब्रेस्ट को कोई सपोर्ट नहीं मिलता है। यह केवल ब्रेस्ट के फ्रंट एरिया को कवर करता है।
ब्रेस्ट पेटल्स या निपल कवर
यह सिलिकॉन से बनी होती है और चिपकने वाली होती है। ब्रेस्ट पेटल्स खासकर उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें ब्रेस्ट सपोर्ट की टेंशन नहीं होती है। यह निपल को अच्छी तरह कवर करती है। आप इसे बैकलेस, स्ट्रैपलेस और लो-कट ड्रेस के साथ आराम से पहन सकते हैं।
U प्लंज बैकलेस ब्रा
यह ब्रा फ्रंट से भी डीप गले वाली ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट होती है। बात इसके बैक साइड की करें तो इसके बैक में कोई पट्टी नहीं होती है। यही कारण है कि आप इसके साथ बैकलेस ड्रेस आराम से पहन सकती हैं। U प्लंज बैकलेस ब्रा में भी स्टिकी मटेरियल लगा होता है, जो स्किन को इरिटेट किए बिना ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट देती है।
इसे भी पढ़ें-Pregnancy के दौरान ब्रा नहीं पहनने से क्या होगा?
ब्रा लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- ब्रा खरीदते समय इसके कप साइज को अवश्य देखें। अगर आपके साइज में नहीं होंगे, तो वे आपको फिट नहीं होंगे।
- अपने ब्रेस्ट को पूरी तरह से कवर करने और उन्हें सपोर्ट देने वाले ब्रा को ही चुनें।
- सैगिंग ब्रेस्ट वाली महिलाएं हमेशा सॉफ्ट ब्रा को ही चुनें, तो बेहतर रहेगा।
- हमेशा ऐसी ब्रा का चुनाव करें, जिनके साइड सपोर्ट अच्छे हों।
इसे भी पढ़ें-बड़े ब्रेस्ट के कारण होती है परेशानी? इस तरह की ब्रा आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों