डीप बैकलेस ड्रेस में रहना है कम्फर्टेबल तो इन हैक्स को करें ट्राई

डीप बैकलेस ड्रेस का ट्रेंड चल रहा है लेकिन कई बार होता है कि इसे पहनने में दिक्कत आती है। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

 
backless dress for women

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर हम उनके लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। कई सारी ऐसी ड्रेस होती हैं जो दिखने में काफी अच्छी लगती हैं लेकिन जब उन्हें वियर करने की बात आती है तो हमें काफी दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा यह दिक्कत डीप बैकलेस ड्रेस के साथ होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह इतनी डीप होती है कि हमें ये डर रहता है कि कहीं हमारी बॉडी ज्यादा हाईलाइट तो नहीं हो रही है। अगर आप भी डीप ड्रेस पहनते समय इस तरह की परेशानी होती है। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

फेब्रिक टेप का करें इस्तेमाल

Backless dress

अगर आपको लग रहा है कि आपकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही डीप हो गई है तो इसके लिए आप फेब्रिक टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको यह टेप मार्केट से आसानी से मिल जाएगी। इसे लगाने के लिए पहले आपको टेप को जिस जगह पर लगाना है उसके हिसाब से कट करना है। फिर ड्रेस के अंदर की तरफ इसे फिक्स करना है, ताकि ड्रेस आपकी बॉडी से स्टिक हो जाए। इसके इस्तेमाल से आप ड्रेस भी अच्छे से पहन पाएंगी, साथ ही कम्फर्टेबल रहेंगी।

ड्रेस के साथ ओपन जैकेट करें वियर

Open jacket style ideas

अगर आपको लग रहा है कि आपकी ड्रेस ज्यादा डीप है तो इसके साथ आफ ओपन श्रग या फिर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप उसी फेब्रिक से तैयार कराएं, जिससे आपकी ड्रेस बनी है ताकि दोनों में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। इसके बाद इसे ड्रेस के ऊपर वियर करें, ताकि आप खूबसूरत दिख सके। इसके लिए आप लॉन्ग और शॉर्ट अपने हिसाब से जैकेट या श्रग ले सकती हैं। (ब्लेजर ड्रेस)

इसे भी पढ़ें: रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें

डोरी का करें इस्तेमाल

Backless ideas for women

कई बार ऐसा होता है कि ड्रेस ज्यादा डीप नजर आती है, ऐसे में जब हम इसे वियर करते हैं तो थोड़ी सी अजीब लगती है। ऐसे में आप चाहे तो एक्सट्रा डोरी को ड्रेस में लगा सकती हैं। इसके लिए आप उसी फेब्रिक या स्टोन वर्क कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसकी वजह से वो ड्रेस के साथ मैच करे और जब आप ड्रेस को वियर करें तो पीछे से वो अजीब नजर न आए। ऐसे में आपकी ड्रेस भी अच्छी दिखेगी। साथ ही आपको बार-बार ये सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि डीप होने की वजह से कहीं में अनकम्फर्टेबल तो नहीं हो जाऊंगी। (टेस्ल दुपट्टा स्टाइल टिप्स)

इसे भी पढ़ें: ट्रेंड में है शॉर्ट स्ट्रेट कुर्ती, डेनिम के साथ ऐसे करें वियर

इन हैक्स को ट्राई करेंगी तो आपका लुक भी अच्छा लगेगा, साथ ही आप इस ड्रेस को आसानी से पहन पाएंगी। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको इसे कैसे स्टाइल करना है ताकि आप पार्टी को अच्छे से एन्जॉय कर पाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP