फेस्टिव लुक को कंप्लीट करने के लिए ट्राई करें पोटली बैग्स

पोटली बैग को किसी भी ऑकेजन में कैरी किया जा सकता है। पोटली बैग आपको परफेक्ट लुक देते हैं।

  • Abha Yadav
  • Editorial
  • Updated - 2019-09-19, 19:56 IST
potli Main

फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए हम सभी कई दिन पहले से तैयारियां करने लगते है। क्योंकि सिर्फ़ ट्रेडिशनल ड्रेसेज से ही काम नहीं चलता। उसके लिए सब कुछ मैचिंग होना बहुत जरूरी है। मैचिंग ज्वेलरी के साथ मचिंग बैग्स होना भी ज़रूरी होता है। अगर आपके पास ट्रेडिशनल ज्वेलरी हैं तो भी सूट साड़ी, लहंगा, और इंडो-वेस्टर्न जैसे ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ एक ऐसे बैग की ज़रूरत होती है, जो हमारे लुक को पूरा करती हैं। फेस्टिव सीजन में हर तरफ ट्रेडिशनल ड्रेसेज की ही बहार देखने को मिलती हैं। ऐसे में ट्रेडीशनल वियर्स के साथ हैंडबैग या क्लच लेने का आइडिया ही दिमाग में आता हैं। अगर बात बॉलीवुड स्लैब्स की करें तो इन दिनों उनमें पोटली बैग का क्रेज खास देखने को मिल रहा हैं जिसके जरिए वह अपने ट्रेडीशनल लुक को कंप्लीट कर रही हैं। पोटली बैग को किसी भी ऑकेजन में कैरी किया जा सकता है। पोटली बैग आपको परफेक्ट लुक देते हैं।

एक्सेसरीज हो स्टाइलिश

potli inside

किसी भी फंक्शन में आपकी एक्सेसरीज स्टाइलिश होना बहुत जरुरी हैं। क्योंकि ये आपके लुक को पूरा करती हैं। एक्सेसरीज में आपकी ज्वेलरी के अलावा आपका पर्स भी आपके लुक को डिफरेंट दिखाता हैं। फेस्टिव सीजन में जब आप ऊपर से नीचे तक एक ही रंग में र्रंगे होते हो तो आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग्स कैरी करें। इन दिनों एक से बढ़ कर एक पोटली बैग्स मार्किट में मौजूद हैं। जिनमें गोटा पट्टी वाले, मिरर वर्क वाले और एम्ब्रॉयडरी वाले पोटली बैग्स सब तरह के बैग्स आपको कम से कम कीमत और अधिक से अधिक कीमत में आसानी से मिल जायेंगे। बस आपको अपनी चॉइस के अनुसार सेलेक्ट करना होगा। इस साल नए डिज़ाइनर बैग्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी कैरी कर रही हैं। आज के समय में फैशन वही है जो बॉलीवुड स्टार्स कैरी करें।

इसे भी पढ़ें: साड़ी और लहंगे के साथ पहने ऐसे ट्रेडिशनल ब्लाउज़

डिजाइनर पोटली

potli inside

वैसे तो पोटली बैग्स का फैशन सदाबहार है लेकिन फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन में हम सभी डिज़ाइनर पोटली बैग्स को बहुत महत्व देते हैं इन दिनों पोटली बैग्स का क्रेज बॉलिवुड सेलेब्स में भी देखने को मिल रहा है। हम कई दशकों से अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए पसंद करती आई हैं। रेखा से लेकर शिल्पा शेट्टी आलिया भट्ट तक ने अपने एथनिक लुक को कम्प्लीट करने के लिए पोटली बैग्स कैरी किया है। डिजाइनर पोटली बैग्स एक्सपेंसिव होने के कारण हर कोई नहीं ले पता लेकिन उससे मिलते जुलते कम कीमत वाले ये पोटली बैग्स लुक्स में डिजाइनर पोटली से कम नहीं हैं।

गोल्डन एंड सिल्वर पोटली

ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी या फिर इंडो वेस्टर्न वेडिंग आउटफिट के साथ भी आप सिल्वर का किसी भी रंग की पोटली कैरी कर सकती हैं। ये पोटली बैग्स बेहद स्टाइलिश लगते हैं और इसे लेकर जब आप किसी पार्टी में जाती हैं तो आपके लुक में इसका इम्प्रेशन और भी बढ़ जाता है। अगर आपने सिल्वर ड्रेस पहनी हैं तो आप सिल्वर कलर के पोटली बैग्स ले सकती हैं। गोल्डन अधिकतर हर ड्रेस के साथ मैच हो जाता हैं।

हैवी साड़ी के साथ पोटली बैग

potli inside

अगर आप अपने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड कलर का ऐम्बेलिश्ड पोटली बैग कैरी किया हैं।ऐसे बैग्स हमारे ट्रेडिशनल लुक को पूरा तो करते ही हैं, साथ में हमारे हाथ भी फ्री रहते हैं, जिससे हमें अपनी साड़ी व लहंगे को संभालने में आसानी होती हैं।

इसे भी पढ़ें: लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो अपनी सगाई पर पहनें ये लेटेस्ट आउटफिट्स

सिम्पल साड़ी के साथ पोटली बैग

आप रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्ड कलर का पोटली बैग कैरी कर सकती है। कॉन्ट्रास्ट कलर का पोटली बैग लेना चाहती है तो ये आपको अलग दिखाने में मदद करेगा।

बेज एम्ब्रॉयडर्ड ड्रेस के साथ पोटली बैग

वाइट एम्ब्रॉडरी वाली फ़्लोरलेंथ ड्रेस के साथ मैचिंग पोटली बैग ले। इस तरह की ड्रेसेस के साथ अलग, लेकिन हल्के कलर के पोटली बैग्स लें। हल्के कलर इसलिए क्योंकि अगर बैग का कलर ज़्यादा ब्राइट होगा, तो सबकी नज़र आपके बैग पर जाएगी।

सिम्पल ड्रेस के साथ डोरी वाले पोटली बैग

सिपल ड्रेस के साथ गोल्डेन पोटली बैग्स ले। यह गोल्डन बैग आपके ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाएगा। जिससे आपका लुक बेस्ट लगेगा। इसकी डोरी इसके लुक को और बेस्ट बनाएगी

सूट के साथ पोटली बैग

potli inside

आप अपने सूट से मैच करता हुआ ऐम्बेलिश्ड पोटली बैग लिया है सोनम के इस सादगी भरे ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने में पोटली बैग्स ने अच्छी भूमिका निभाई है. ऐसी ड्रेसेस के साथ आप भी पोटली बैग्स चुनें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP