herzindagi
Erica Fernandez  looks wear black colour fashion

ब्लैक कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ब्लैक कलर को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो कसौटी जिंदगी की फेम एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-05-16, 10:50 IST

कसौटी जिन्दगी की से घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली एरिका फर्नांडिस को आज बहुत सी लड़कियां पसंद करती हैं। परदे पर एरिका ने कई शेड्स को प्ले किया है, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश है। सीरियल कसौटी जिन्दगी की 2 में टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने प्रेरणा का किरदार निभाया। इस सीरियल में अनुराग बासु के साथ उनकी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को और फिर मिस्टर बजाज के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी को भा लोगों ने पसंद किया। वैसे तो टीवी पर एरिका अपने किरदार के अनुसार ही लुक्स का चयन करती हैं, लेकिन रियल लाइफ एरिका फर्नांडिस अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी झिझकती नहीं है। वह हर तरह के कलर, स्टाइल व फैब्रिक को कैरी करती हैं। अगर आप भी एरिका को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको एरिका फर्नांडिस के ब्लैक कलर डिफरेंट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी पसंद आएंगे-

बॉडीकॉन ड्रेस 

Erica Fernandez  looks wear black colour inside

अगर आप समर्स में केजुअल में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको एरिका का यह ब्लैक आउटफिट लुक काफी पसंद आएगा। इस लुक में एरिका ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। इस बॉडीकॉन ड्रेस के साइड्स में निऑन ग्रीन और व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स हैं, जो इसे और भी अधिक स्टाइलिश बना रही हैं। इसके साथ एरिका ने प्लेटफॉर्म हील्स पहनी है और नो मेकअप लुक रखा है। इसके साथ एरिका ने ओपन हेयर लुक रखा है

इसे भी पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस से लें मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स

गाउन लुक 

Erica Fernandez  looks wear black colour inside

अगर आप पार्टी में ब्लैक कलर पहनने का मन बना रहे हैं तो आप एरिका का यह लुक देखें। इस लुक में एरिका ने lealdaccarett ब्रांड का ब्लैक कलर गाउन पहना है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस गाउन को स्टाइलिश बनाने के लिए ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है और स्लीव्स को हल्का लूज पफ लुक दिया गया है। वहीं नीचे से फिशकट लुक इसे और भी खास बना रहा है। इसके साथ एरिका ने लाइट मेकअप किया है और हेयर्स में बन लुक बनाया है।

 

टॉप पैंट लुक

Erica Fernandez  looks wear black colour inside

अगर आप एक यंग गर्ल हैं और ब्लैक कलर से एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो एरिका के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में एरिका ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें नेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ एरिका ने बेहद स्टाइलिश ब्लैक पैंट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक बेल्ट को टीमअप किया है। साथ ही ब्लैक कलर के शूज भी कैरी किए है। अपने इस लुक में एरिका ने लाइट मेकअप किया है और हेयर्स में पोनीटेल स्टाइल बनाया है।

इसे भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी की के सेट पर प्रेरणा ने जमकर की मस्ती, वीडियो हो रहा है वायरल

 


साड़ी लुक

Erica Fernandez  looks wear black colour inside

साड़ी में भी आप ब्लैक कलर को कैरी कर सकती हैं। इस लुक में एरिका ने ब्लैक कलर को बेहद ही इनोवेटिव तरीके से कैरी किया है। एरिका ने fuciaindia ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। एरिका की साड़ी को व्हाइट बेस दिया गया है, जिसके उपर ब्लैक कलर का ग्राफिक डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है। इस साड़ी को एरिका ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इस ब्लाउज को डीप वी नेक डिजाइन दिया गया है। जहां ब्लाउज के फ्रंट पर स्मॉल ब्लैक पोल्का डॉट डिजाइन है, वहीं स्लीव्स पर बिग ब्लैक पोल्का डॉट डिजाइन लुक है। अपने इस स्टाइल में एरिका ने हेयर्स को बन लुक दिया है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@iam_ejf)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।