साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हम किसी भी मौसम में और किसी भी अवसर पर आसानी से पहन सकती हैं। फिर चाहे बात ऑफिस की हो या पार्टी की, साड़ी आपको एक बेहद क्लासी लुक देती हैं। साड़ी में आपके पास कलर से लेकर प्रिंट व फैब्रिक तक ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, इसलिए स्वयं के लिए एक सही साड़ी का चयन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। खासतौर से, स्प्रिंग सीजन में अगर आप एक रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में साड़ी की मदद से ऐसा कर सकती हैं।
स्प्रिंग सीजन में हम लाइट और फ्लोरल साड़ी पहनना अधिक पसंद करती हैं। इस मौसम में फ्लोई शिफॉन से लेकर ऑर्गेंजा और कॉटन सिल्क तक, आप काफी कुछ पहन सकती हैं। लेकिन साड़ी में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी बॉडी टाइप का ख्याल रखते हुए इसे चुनें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्प्रिंग सीजन में आप अपनी बॉडी टाइप के अनुसार किस साड़ी का चयन कर सकती हैं-
एप्पल-शेप बॉडी के लिए साड़ी
जिन महिलाओं की बॉडी एप्पल शेप होती हैं, उनकी अपर बॉडी अधिक हैवी होती है। ऐसी बॉडी शेप के लिए सिल्क या कॉटन-सिल्क ब्लेंड जैसे फ़ैब्रिक की साड़ियां को चुनना अधिक अच्छा माना जाता है। इनमें आप छोटे प्रिंट या वर्टिकल पैटर्न पहनने पर विचार करें, क्योंकि ये लंबाई का भ्रम पैदा करते हैं। इनमें एक लंबा व फ्लोई पल्लू देखने में बेहद ही अच्छा लगता है।
पियर-शेप बॉडी के लिए साड़ी
अगर आपकी बॉडी पियर शेप है तो इसका मतलब है कि आपके हिप्स अधिक चौड़े हैं। ऐसे में आप लाइटवेट साड़ी जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या क्रेप आदि पहनने पर विचार करें। ये साड़ियां ना केवल देखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि इनसे हिप्स में हैवीनेस महसूस नहीं होता है। स्प्रिंग सीजन को देखते हुए आप पेस्टल शेड्स या फ्लोरल प्रिंट ट्राई करें। वहीं, कलर में आप लैवेंडर व पीच कलर को चुन सकती हैं।
रेक्टेंगल-शेप बॉडी के लिए साड़ी
रेक्टेंगल-शेप बॉडी की महिलाओं के बस्ट, कमर और हिप्स की चौड़ाई लगभग एक जैसी है। ऐसी महिलाएं अगर स्प्रिंग सीजन में साड़ी पहनना चाहती हैं तो उन्हें बड़े बोल्ड प्रिंट, हैवी बॉर्डर या प्लीट्स वाली साड़ियों को चुनना चाहिए। इससे इनकी बॉडी में कर्व्स नजर आते हैं। आप टसर सिल्क या बनारसी सिल्क जैसे फ़ैब्रिक पहनने का मन बना सकती हैं। अपने लुक में स्प्रिंग वाइब्स एड करने के लिए आप फ्लोरल टू टोन या पैस्ले पैटर्न वाली साड़ियों को पहनने का मन बना सकती हैं। पीला या फ़ुशिया पिंक कलर आपके लुक को और भी निखारेगा।
इसे भी पढ़ें: बनारसी सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, दिखेगा एकदम रॉयल लुक
ऑवरग्लास-शेप बॉडी के लिए साड़ी
ऑवरग्लास-शेप बॉडी की महिलाओं की वेस्टलाइन काफी डिफाइन होती है और बस्ट और हिप्स आनुपातिक है। इस तरह की महिलाएं कई तरह की अलग-अलग साड़ियों को पहनकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। अगर आप अपने कर्व्स को हाइलाइट करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको शिफॉन, सैटिन या ऑर्गेंजा जैसे फ़ैब्रिक की साड़ी पहननी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों