साड़ी एक ऐसा पहनावा है जो हर उम्र की महिलाओं को सूट करता है। फंक्शन पार्टी हो या पूजा पाठ का माहौल, साड़ी सभी ओकेशन के लिए परफेक्ट फिट है। जहां एक तरफ यह हमारे कंट्री की ट्रेडिशनल ड्रेस है, वहीं यह हॉट व भी गॉर्जियस लुक भी देती हैं। हर चीज़ का फैशन समय के साथ फीका हो जाता है लेकिन साड़ी एवरग्रीन रहती है। जिसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला अरमान जैन की शादी के रिसेप्शन में, जब रानी मुखर्जी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक अनेक एक्ट्रेस इस ट्रेडिशनल अटायर में नज़र आयी।
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi Exclusive: 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह के वार्ड्रोब में रहती हैं कौन सी स्टाइलिश ड्रेसेस, उन्हीं से जानिए
रानी मुखर्जी
जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी सब्यसाची ब्रांड की मिन्टी ग्रीन कलर साड़ी में नजर आयीं। उनकी यह लाइट वेटिड साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। जिस पर सेल्फ में कुछ फ्लोरल डिज़ाइन बना है, साथ में ग्रीन और पर्पल कलर का बॉर्डर इसको पेरफ़क्शन दे रहा है। रानी ने इस साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ टीम अप किया है। उन्होंने इस साड़ी के साथ ग्रीन-टोंड ईयरिंग्स भी वियर किये हैं।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साड़ी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को साड़ी कितनी पसंद है ये हम सब बखूबी जानते हैं। अरमान जैन की शादी के रिसेप्शन पर शिल्पा ने भी साड़ी वियर की हुई थी ।माला और किन्नरी डिजाइन्ड यह सल्मोन पिंक कलर की साड़ी शिल्पा पर खूब सूट कर रही थी। बहुत ही परफ़ेक्शन से पहनी गयी इस साड़ी के बॉर्डर पर व्हाइट टोन स्टोन्स लगे हैं। शिल्पा ने साड़ी को न्यूड-टोंड ब्लाउज के साथ टीम अप किया है।
इसे जरूर पढ़ें:नोरा फतेही के पिंक हॉट लुक का जलवा है निराला
सोनम कपूर आहूजा
अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन पर सोनम कपूर आहूजा भी साड़ी अवतार में नज़र आईं, जिसे पहन वो हमेशा की तरह क्लासी लग रही थीं। इस आइवरी गोटा वर्क साड़ी पर कुछ डॉटेड पैटर्न भी बने हुए है, जिसको सोनम ने गुड-अर्थ डिजाइन्ड ब्लाउज के साथ टीम अप किया है। साथ में अनमोल डिजाइन्ड बैंगल्स उनको एक दम ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। गले में सोनम ने प्रिया आहूजा डिजाइन्ड हैवी नेकलेस पहना है जिसके साथ ड्यू-टोंड मेकअप उन पर खूब फब रहा है।
अमृता अरोरा
इस फंक्शन में अमृता अरोरा ने मनीष मल्होत्रा डिजाइन पिंक कलर की ग्लिटरिंग साड़ी पहनी है और साथ में हैवी मिरर वर्क ब्लाउज टीम अप किया है। उनका यह कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन इस ऑकेशन के लिए परफेक्ट अटायर है। हाथ में उन्होंने चिक ब्रेसलेट पहना है और बालों को पोनीटेल में स्टाइल किया है, जो उनके इस अवतार को परफेक्ट लुक दे रहा है।
रवीना टंडन
मस्त-मस्त गर्ल रवीना भी अपनी ब्लैक कलर की साड़ी में एलिगेंट लुक में नज़र आयी। उनकी इस साड़ी पर सेल्फ़ में इम्ब्रॉयडरी कमाल लग रही है। इसके बॉर्डर पर गोल्डन गोटा पट्टी वर्क इस सिंपल सोबर साड़ी को ख़ूबसूरत बना रही है। रवीना ने इस साड़ी के साथ हैवी इयरिंग्स और डायमंड रिंग पहनी है। इस साडी को रवीना ने नेट के बोट-नेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों