Hartalika Teej 2024 saree Designs : हरतालिका तीज के मौके पर स्टाइल करें मल्टी-कलर की साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

 हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो इस तरह की मल्टी-कलर की साड़ी इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं जो कि रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

hartalika teej multi colour saree designs

हरतालिका तीज के खास मौके पर महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी एवरग्रीन फैशन है और साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस खास मौके पर अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इन मल्टी-कलर साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। हरतालिका तीज के मौके पर ये मल्टी-कलर साड़ी स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

शिफॉन मल्टी-कलर साड़ी

multicolor chiffon saree

न्यू लुक क लिए आप इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं, यह साड़ी शिफॉन फैब्रिक में है और इस तरह की साड़ी में हरतालिका तीज के खास मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगहों से 1000 से 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह की साड़ी के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

मल्टी-कलर सिल्क साड़ी

Multi colour silk saree

इस तरह की साड़ी भी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, यह सारे सिल्क फैब्रिक में है साथ ही इसमें वोवन डिजाइन बनाया गया है। यह मल्टी-कलर सिल्क साड़ी आप हरतालिका तीज के खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और ये आपको 2000 रुपये में मिल जाएंगी जिसे आप ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं।

इस तरह की सारे आप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी

multi colour organza saree

इस तरह की मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी भी हरतालिका तीज के खास मौके पर पहन सकती हैं। यह साड़ी ऑर्गेंज़ा फैब्रिक में है और साथ ही इस साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत डिजाइन वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह की साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज साथ ही ज्वेलरी में आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

मल्टी कलर जॉर्जेट साड़ी

multi colour georgette saree

इस तरह की साड़ी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं जो आपको न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में है साथ ही इसमें सेक्विन वर्क किया हुआ है। इस तरह की साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ऑफलाइन भी आपको ये साड़ी कई सारे न्यू डिजाईन में 1500 से 3000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप मोजरी या हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

अगर आपको साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-kalkifashion, myntra,indiansilkhouseagencies, mirraw

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP