हरनाज संधू ही नहीं, 'Bow Dress' में नजर आ चुकी हैं ये भी अभिनेत्रियां

फैशन में है ये नई तरह की ड्रेस। अगर आप भी दिखना चाहती हैं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी स्टाइलिश तो एक बार जरूर ट्राई करें। 

how to wear bow dress tips

फैशन के गलियारों में बहुत से फैशन आते हैं और जाते हैं, मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो दोबारा लौट कर भी आते हैं। बो का फैशन कुछ ऐसा ही है। पुरुषों के टेक्‍सटिडो के साथ पहना जाने वाला बो कब महिलाओं के फैशन का साधन बन गया, इतिहास में इसे खंगालना मुश्किल है, मगर वर्ष 2022 के आखिरी में बो ट्रेंड का फिर से कमबैक देखा गया है।

इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स 2022 हरनाज संधू ने वर्ल्‍ड ब्यूटी पेजेंट के मंच पर बो ड्रेस पहनी और अपने ग्लैमर से सभी को चकित कर दिया।

खास थीं हरनाज संधू की बो ड्रेस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल को इस वर्ष की मिस यूनिवर्स घोषित किया गया है और उनको ताज पहनने के लिए हरनाज भी आयोजन में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान हरनाज ने जो गाउन पहना था, उसने सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया।

देखा जाए तो हरनाज तीसरी भारतीय महिला हैं जिसे मिस यूनिवर्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। ऐसे में हरनाज ने खुद से पहले बनी भारत की दो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और लारा दत्‍ता को ट्रिब्यूट देते हुए ड्रेस के बैक बो में उनकी क्राउन विनिंग तस्‍वीर को प्रिंट करवाया था।

आपको बता दें कि हरनाज का यह गाउन ट्रांसजेंडर फैशन क्रिएटर सायाश शिंदे ने डिजाइन किया था। यही वो डिजाइनर हैं , जिन्‍होंने हरनाज का विनिंग गाउन भी डिजाइन किया था।

वैसे हरनाज से पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस बो फैशन को रिवाइव कर चुकी हैं, जिसमें से कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए यामी गौतम के ये लुक्स हैं काफी पावरफुल

bow dress fashion

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने वर्ष 2019 में पहली बार कांस फेस्टिवल में ELIE SAAB द्वारा डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था और उसमें बो अलग से कैरी किया था। इसके बाद बो ड्रेस का फैशन एक बार फिर से लौट आया। मगर बहुत समय तक यह फैशन महिलाओं के बीच लोकप्रिय नहीं रह पाया।

इसे जरूर पढ़ें- न्यू इयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

harnaaz sandhu bow dress will steal your heart

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने भी कांस फिल्‍म फेस्टिवल में बो ड्रेस पहनी थी और एक बार फिर यह फैशन महिलाओं के बीच चर्चा में आ गया था। बो लुक वाली ड्रेस की खासियत होती है कि यह आपको रॉयल लुक देती हैं और सिंपल सी ड्रेस को पार्टी वियर बना देती हैं।

अगर आप भी सेलिब्रिटी से इंस्पायर होकर अपने लिए बो ड्रेस रीक्रिएट करवाना चाहती हैं, तो पहले ही तय कर लीजिए कि आपको बो कितना बड़ा रखवाना है, साथ ही यह भी तय कर लीजिए कि बो आपको ड्रेस में फ्रंट पर लगवाना है या फिर बैक में।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP