आज के मोर्डेन युग में हर दिन फैशन के नए-नए रंग देखने को मिलते हैं और जब बात हो आउटफिट्स की तो इसकी खूबसूरती को बढाने के लिए डिजाइनर नित नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट बो के साथ किया गया है। बो को किसी भी आउटफिट्स के साथ उसके स्टाइल में बेस्ट लुक लाने के लिए अलग से अटैच्ड किया जाता है। जो ड्रेस के लुक को और निखार देता है। फैशन में आजकल बो आउटफ़िट्स चलन में हैं सिर्फ इतना ही नहीं कांस फिल्म फेस्टिवल में बो लगे गाउन देखने को मिले। पुराने समय की बात करें तो बो को आउटफ़िट्स की सुंदरता बढ़ाने के लिए अलग से लगाया जाता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में इसमें बदलाव देखा गया है। फैशन की दुनिया नें बो ने अपनी एक नई जगह बना ली हैं। जी हाँ, इन दिनों बो फीमेल फैशन का हिस्सा बन चुका हैं। सेलिब्रेटीज भी इसे स्टेटमेंट पीस की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोन, सोनम कपूर और डायना पेंटी बो गाउन में नज़र भी आई थी, जिसमें वो बहुत ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं।
कांस फिल्म फेस्टिवल में बो आउटफिट्स का जलवा
अगर कांस फिल्म फेस्टिवल की बात की जाये तो इस फिल्म फेस्टिवल में डायना पेंटी ने बड़ा सा बो लगा ब्लैक कलर का गाउन पहना था। जो उनके लुक को और भी बेस्ट दिखा रहा था। वही सोनम कपूर भी अपने बो ड्रेस को ले कर काफी सुर्खियों में रही थी। दीपिका का फ्रंट स्लिट गाउन और उस पर ब्राउन कलर का बो दीपिका को बहुत हॉट लुक दे रहा था। वही करिश्मा कपूर ने के बैकलेस ऑउटफिट में बैक की तरफ बो बांध कर कुछ नया ही लुक बनाया गया था। खुबसूरत मलाईका अरोरा के ऑफ शोल्डर गाउन में सामने की ओर बो लगा हुआ था इसे इस तरह से डिजाइन किया गया था। जो उनके लुक को और उभार रहा था। मतलब अब आप भी बो ड्रेस पहन कर सुन्दर नज़र आ सकती हैं। वो कैसे? आइए जानें। चलिए आपको बता देते हैं कि किस तरह आप अपने लुक को बो आउटफ़िट्स के साथ और भी सेक्सी बना सकती हैं।
आप भी बो को करें शामिल कुछ इस तरह
अगर आपकी ड्रैस में बो अटैच्ड हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन अपने लुक पर खास ध्यान देने की जरुरत है। की आप पर बो ड्रेस बेस्ट दिख रही है या नहीं तभी इसे पहने।
अगर आप बो को अपने आउटफिट में शामिल नहीं करना चाहती तो इसके दुसरे ऑप्शन भी है। अब बो आउटफिट में ही नहीं गर्ल्स की एक्सेसरीज के रूप में भी शामिल हो गया है और वो सब इसे पसंद भी कर रही हैं। एक्सेसरीज में आजकल लड़किया हेयर बैंड, स्टड, रिंग, हेयर क्लिप कैरी कर रहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: Airport Looks Of The Week- कंगना से लेकर रवीना तक देखिए स्टाइलिश अवतार
फुटवियर्स में अटैच बो को आप शादी, पार्टी और कई सारे समारोह में पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप भीड़ से हटकर दिखाई देंगी। ये अलग-अलग स्टाइल में और अलग कलर में मार्किट में मिल रहे है। आप अपनी चोइस के अनुसार इसे कैरी कर सकती हैं।
आजकल बो का जादू हर तरफ छाया हुआ है ड्रेस, एक्सेसरीज से ले कर अब हेयर स्टाइल में भी देखने को मिलता हैं, बो के रूप में जूड़ा और पोनीटेल बनाया जाता हैं। नहीं तो आप अपने लुक में बदलाव के लिए बो एक्स्सेसरिज भी ले सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों