herzindagi
kangana ranaut airport looks of  the week

Airport Looks Of The Week- कंगना से लेकर रवीना तक देखिए स्टाइलिश अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज एक बार फिर अपने बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-23, 12:57 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज एक बार फिर अपने बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान सहित यहां और भी एक्ट्रेसेज कैमरे में कैद हुई, आइये देखिये पूरी लिस्ट-

कंगना रनौत

kangana ranaut airport looks of  the week

कंगना रनौत हर बार की तरह एक बार फिर अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरती नज़र आईं। Gucci का टी शर्ट और बैग के साथ उन्होंने कैरी किया ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज़। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कंगना ने जो ब्राउन जैकेट पहना है उसकी कीमत क्या है? Loewe ब्रैंड के इस ब्राउन लॉन्ग जैकेट की कीमत है 1,93,000/- अपने इस लुक में कंगना बेहद स्टाइलिश और क्लासी दिख रही है।

Read more: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी पूरे करें अपने शौक

प्रियंका चोपड़ा

priyanka airport looks of  the week

टाइगर प्रिंटेड हाई नैक और फुल स्लीव्स के टी शर्ट को प्रियंका चोपड़ा ने रेड लूज़ पैंट्स के साथ कैरी किया। जल्द ही सात फेरे लेने वालीं प्रियंका ने अपने इस लुक को परफेक्ट मेकअप के साथ कैरी किया। खुले स्ट्रेट बाल भी उनपर काफी अच्छे लग रहे हैं।

Read more: ईशा अंबानी हो या फिर प्रियंका चोपड़ा क्यों करना चाहती हैं राजस्थान के इन शहरों में शादी

शिल्पा शेट्टी

shilpa airport looks of  the week

हर आउटफिट को बेहतरीन ढंग से कैरी करना जानती हैं शिल्पा शेट्टी। पिछले कई दिनों से फेस्टिव सीजन के लिए शिल्पा ने चुने एक से बढ़कर एक इंडियन आउटफिट और अब एयरपोर्ट के लिए उन्होंने कैरी किया व्हाइट जैगिंग्स के सतह ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप प्रिंटेड का इनर टॉप और इसे मैच किया ब्लू कोर्ट के साथ।

 

पिंक शेड्स और पिंक लिप्स भी उनके परफेक्ट मेकअप के साथ मैच कर रही थीं।

कैटरीना कैफ

kaitrina airport looks of  the week

इस सप्ताह एयरपोर्ट पर कटरीना सुपर कम्फर्ट लुक में नज़र आईं। लूज़ डेनिम पैंट्स के साथ लूज़ व्हाइट टॉप और मल्टी कलर्ड लॉन्ग जैकेट को कटरीना ने ब्लैक शेड्स और नो मेकअप लुक के साथ अपनाया। बालों की लूज़ पोनी टेल ना होती और कटरीना के बाल खुले होते तो व ज्यादा अच्छी लगतीं।

सनी लियोनी

sunny airport looks of  the week

ब्लैक ट्रैक पैंट्स और मैचिंग ब्लैक क्रॉप टॉप में सनी लियोनि भी एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। एयरपोर्ट पर भी सनी परफेक्ट मेकअप और लिप ग्लॉस में सुपर कूल नज़र आ रही। खुले स्ट्रेट बाल भी सुनी पर काफी अच्छे लग रहे हैं।

सारा अली ख़ान

sara  airport looks of  the week

सारा अली ख़ान को इंडियन लुक्स बहुत पसंद है इसलिए एयरपोर्ट पर भी वो अक्सर इस तरह के लाइट कलर  के सूट और ब्राइट कलर के दुपट्टे में नज़र आती हैं। अपने इस लुक को और ज्यादा इंडियन टच देने के लिए उन्होंने पैरों में जूतियाँ भी पहनीं। खुले बाल और नो मेकअप लुक सारा पर खूब जंच रहा था। 

रवीना टंडन

kangana ranaut airport looks of  the week

मिलिट्री प्रिंट की इस ड्रेस को रवीना टंडन ने स्टाइलिश बनाया डेनिम जैकेट के साथ जो कि एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है। इस लुक को परफेक्ट टच दिया उनके व्हाईट स्नीकर्स ने। कला चश्मा और लाइट मेकअप मेंरवीना बहुत प्यारी लग रही हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।