साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसके कई सारे डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। सावन का महीना शुरू हो चुका है और हरियाली तीज आने वाली है। इस मौके पर पत्नियां अपने पति कील्म्बी आयु के लिए उपवास भी रखती हैं। हरियाली तीज के मौके पर अक्सर हम हरे रंग के कपड़े पहनते हैं।
हरे रंग के साथ में रेड्कोलोर बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट लुक देने में मदद करता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं ग्रीन-रेड साड़ी के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-
बॉर्डर डिजाइन ग्रीन साड़ी (Border Design Red Green Saree)
अगर आप फैंसी डिजाइन की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इसके लिए केवल हैवी बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। देखने में इस तरह की साड़ी बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती है। इसमें आपको रेड बॉर्डर में साड़ी के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
बनारसी ग्रीन रेड साड़ी (Banarasi Green Red Saree Design)
सिल्क डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। हरियाली तीज के मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए आप बनारसी सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की साड़ी बेहद क्लासी लुक देने में मदद करेगी। इस तरह की साड़ी के साथ में कॉटन के सिंपल ब्लाउज को पहनें।
गोल्डन कलर फैंसी ग्रीन साड़ी (Fancy Green Saree Design)
सावन के मौके पर ग्रीन और रेड के साथ थोड़ा रॉयल टच देना चाहती हैं तो इसमें गोल्डन वर्क के किसी डिजाइन की साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें आपको रेडीमेड डिजाइन के मैचिंग ब्लाउज भी मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं साड़ी में आपको बॉर्डर वर्क भी काफी तरह के मार्केट में मिल जाएंगे।
पटोला साड़ी डिजाइन (Patola Saree Design)
दोनों तरफ से एक जैसी दिखने वाली पटोला साड़ी देखने में रंग-बिरंगी और पहनने में बहुत हल्की होती है। इसमें बारीकी से बने डिजाइन और कढ़ाई देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करती है। सावन तीज के मौके पर पूजा करते समय इस तरह की खूबसूरत साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें:सावन के मौके पर वियर करें ग्रीन कलर की ये नेट साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
नेट साड़ी डिजाइन (Green Net Saree Design)
एक बार फिर से नेट साड़ी चलन में है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप हरे के अलावा लाल रंग के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें ज्यादातर आपको नेट में फ्लोरल डिजाइन वाली कढ़ाई देखने को मिल जाएगी। इस तरह के नेट सरे में गोल्डन कलर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें: Saree Designs For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहेंगी साड़ी की ये डिजाइंस
बांधनी साड़ी डिजाइन (Bandhani Saree Design)
जयपुर और गुजरात में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बांधनी पैटर्न देखने में कलरफुल और पहनने में काफी कम्फ़र्टेबल रहता है। इस को प्रिंट ज्यादातर सिल्क और कॉटन फैब्रिक में पहनना पसंद किया जाता है। इस तरह के लुक के साथ में आप हैवी झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी लुक में गजरा लगाना बिल्कुल भी न भूलें।
अगर आपको ग्रीन साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: zaribanaras, aishwarya design studio, my silk love, heena style, desi luk fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों