Hariyali Teej 2024 Green Jhumki: साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगे हरे रंग की झुमकी के ये नए डिजाइंस

हरियाली तीज पर आप भी खास दिखना चाहती हैं, तो अपने लुक को अपडेट जरूर करें। साड़ी से लेकर सूट तक के लिए बेस्ट झुमके चुनें और लेटेस्ट फैशन को फॉलो करके आप तीज क्वीन बन सकती हैं।

hariyali teej  green jhumki designs

Green Jhumki Designs:अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नई से नई चीजों को स्टाइल करना पसंद करते हैं। ये सभी चीजें तीज-त्योहार के मौके पर ज्यादा नजर आने लगती हैं। सावन शुरू हो चुका है और आज हरियाली तीज है। इस मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है।

हिन्दू धर्म में हरा रंग बहुत ही खास माना जाता है और इसका अर्थ सुख, शांति, हरियाली, तरक्की और अच्छी सेहत से जुड़ा हुआ है। इसलिए, हरियाली तीज जैसे त्योहारों पर हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है, जो लंबे समय से चली आ रही है।

heavy green jhumki long

ज्वेलरी में खासकर इयररिंग्स पहनना पसंद किया जाता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की झुमकी के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुम्कियों को स्टाइलिश लुक देने का आसान तरीका-

कुंदन झुमकी डिजाइन (Kundan Jhumki Designs)

Kundan Jhumki Designs

कुंदन ज्वेलरी लगभग हर तरह के ट्रेडिशनल साड़ी या सूट के साथ में पहनीं जा सकती है। वहीं इसमें सिंपल लुक को क्लासी बनाने के लिए आप इस तरह की हरे रंग वाली झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। देखने में यह बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करेंगे।

ग्रीन रेड झुमकी डिजाइन (Green Red Jhumki Design)

Green Red Jhumki Design

हरे रंग के साथ में रेड कलर बहुत खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन वाली झुमकी लगभग हर तरह के कपड़ों के कलर्स के साथ में बेस्ट नजर आती है। वहीं हर फेस शेप के साथ इन झुमकियों को पहना जा सकता है।

Green Red Jhumki

बाली डिजाइन ग्रीन झुमकी (Green Hoops Design Jhumki)

green bali jhumkiतीज के मौके पर सलवार-सूट पहन रही हैं तो इसतरह की पंजाबी स्टाइल फैंसी बाली आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस तरह की बाली में आपको गोल्डन-ग्रीन और रेड का कॉम्बिनेशन वाला डिजाइन और वर्क ज्यादा मिल जाएगा। वहीं यह लगभग हर तरह क फेस शेप पर बेस्ट नजर आती है।

फैंसी झुमकी डिजाइन (Fancy Jhumki Designs)

heavy green jhumki

झुमकी में आपको कई तरह के फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं हैवी और फैंसी लुक पाने के लिए इस तरह की डबल और ज्यादा झुमकियां आपके लुक में जान डालने का काम करेंगी। इस तरह की झुमकी आपको मार्केट में 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। अगर आपका चेहरा भारी है तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।इसे भी पढ़ें:हरियाली तीज पर साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

मीनाकारी झुमकी डिजाइन (Meenakari Green Jhumki Designs)

meenakari jhumki designs

हरे के साथ में थोड़ा कलरफुल डिजाइन ढूंढ रही हैं तो झुमकी के लिए इस तरह के मीनाकारी वर्क को चुन सकती हैं। इस तरह की झुमकी के साथ में आप बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं यह डिजाइन लम्बे और गोल चेहरे पर बेहद खूबसूरत नजर आता है। मीनाकारी के साथ में आपको पर्ल वर्क और डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे।

pearl jhumki ()इसे भी पढ़ें:Earrings Designs : सूट और साड़ी में खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले इयररिंग्स

स्टोन झुमकी डिजाइन (Stone Jhumki Designs)

stone jhumki designs

स्टोन वर्क देखने में बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देने का काम करता है। स्टोन में आपको बारीक वर्क से लेकर बड़े डिजाइन और आकार वाले शेप देखने को मिल जाएंगे। वहीं इस तरह की झुमकी लगभग हर तरीके के चेहरे पर रौनक लाने में मदद करती है। छोटे चेहरे पर आप झुमकी का साइज भी छोटा ही स्टाइल करें और इसी तरह से भारी चेहरे पर आप झुमकी का साइज भी भारी ही चुनें।

jhumki for small face

अगर आपको झुमकी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Utsav Fashion, meesho,ajnaa jewels, zevar jewellery,Timeless desires collection,FashioCrab

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP