Green Jhumki Designs:अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नई से नई चीजों को स्टाइल करना पसंद करते हैं। ये सभी चीजें तीज-त्योहार के मौके पर ज्यादा नजर आने लगती हैं। सावन शुरू हो चुका है और आज हरियाली तीज है। इस मौके पर साड़ी से लेकर सलवार-सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है।
हिन्दू धर्म में हरा रंग बहुत ही खास माना जाता है और इसका अर्थ सुख, शांति, हरियाली, तरक्की और अच्छी सेहत से जुड़ा हुआ है। इसलिए, हरियाली तीज जैसे त्योहारों पर हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है, जो लंबे समय से चली आ रही है।
ज्वेलरी में खासकर इयररिंग्स पहनना पसंद किया जाता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की झुमकी के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुम्कियों को स्टाइलिश लुक देने का आसान तरीका-
कुंदन ज्वेलरी लगभग हर तरह के ट्रेडिशनल साड़ी या सूट के साथ में पहनीं जा सकती है। वहीं इसमें सिंपल लुक को क्लासी बनाने के लिए आप इस तरह की हरे रंग वाली झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। देखने में यह बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करेंगे।
हरे रंग के साथ में रेड कलर बहुत खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन वाली झुमकी लगभग हर तरह के कपड़ों के कलर्स के साथ में बेस्ट नजर आती है। वहीं हर फेस शेप के साथ इन झुमकियों को पहना जा सकता है।
तीज के मौके पर सलवार-सूट पहन रही हैं तो इसतरह की पंजाबी स्टाइल फैंसी बाली आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस तरह की बाली में आपको गोल्डन-ग्रीन और रेड का कॉम्बिनेशन वाला डिजाइन और वर्क ज्यादा मिल जाएगा। वहीं यह लगभग हर तरह क फेस शेप पर बेस्ट नजर आती है।
झुमकी में आपको कई तरह के फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं हैवी और फैंसी लुक पाने के लिए इस तरह की डबल और ज्यादा झुमकियां आपके लुक में जान डालने का काम करेंगी। इस तरह की झुमकी आपको मार्केट में 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। अगर आपका चेहरा भारी है तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
इसे भी पढ़ें: हरियाली तीज पर साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत
हरे के साथ में थोड़ा कलरफुल डिजाइन ढूंढ रही हैं तो झुमकी के लिए इस तरह के मीनाकारी वर्क को चुन सकती हैं। इस तरह की झुमकी के साथ में आप बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं यह डिजाइन लम्बे और गोल चेहरे पर बेहद खूबसूरत नजर आता है। मीनाकारी के साथ में आपको पर्ल वर्क और डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Earrings Designs : सूट और साड़ी में खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले इयररिंग्स
स्टोन वर्क देखने में बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देने का काम करता है। स्टोन में आपको बारीक वर्क से लेकर बड़े डिजाइन और आकार वाले शेप देखने को मिल जाएंगे। वहीं इस तरह की झुमकी लगभग हर तरीके के चेहरे पर रौनक लाने में मदद करती है। छोटे चेहरे पर आप झुमकी का साइज भी छोटा ही स्टाइल करें और इसी तरह से भारी चेहरे पर आप झुमकी का साइज भी भारी ही चुनें।
अगर आपको झुमकी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Utsav Fashion, meesho,ajnaa jewels, zevar jewellery,Timeless desires collection,FashioCrab
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।