Hairstyles for round faces  : गोल चेहरे वाली महिलाएं चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये हेयर स्टाइल करें ट्राई

अगर आपका चेहरा गोल है और आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं।
image
गोल चेहरे वाली महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहती हैं और किस तरह का हेयर स्टाइल बनाए जो उनके ऊपर सूट करें और वो स्टाइलिश भी नजर आए। इसी के साथ ये महिलाएं इस बात को लेकर भी चिंता में रहती है कि उनके छोटे मुंह पर कैसा हेयर स्टाइल शूट करेगा. वहीं इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताए हैं जो गोल चेहरे वाली महिलाएं ब्यूटीफुल लुक के लिए बनवा सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

फिथेर हेयर स्टाइल

hair style

अगर आप सूटी या साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी नजर आएगा।

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • पहले बालों को अच्छी तरह कंघी कर लें।
  • बालों को स्टाइलिंग टूल्स की मदद से कर्ल कर लें।
  • इसके बाद बालो को पीछे की तरह क्लिप का क्लचेर की मदद से बांध लें।

बन हेयर स्टाइल

ban hairstyle

यह बन हेयर स्टाइल भी गोल चेहरे वाली महिलाएं घर पर बना सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल लहंगे के साथ वियर करने के दौरान आप बनवा सकती हैं। इस बन हेयर स्टाइल में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

इस तरह बनाएं ये हेयर स्टाइल

  • बालों को अच्छी तरह कंघी कर लें।
  • स्टाइलिंग टूल्स की मदद से बालों को कर्ल करें।
  • इसके बाद बालों का जुड़ा बन लें।
  • थोड़े से बाले आगे की तरफ लट की तरह निकाल लें।

इस तरह का बन हेयर स्टाइल भी सूट या साड़ी के साथ बनवाने के लिए बेस्ट रहेगा। इस हेयर स्टाइल में आपको बालों को कर्ल करना है और इसके बाद बालों का जुडा बना लेना है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- jio mart,shopsy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP