खूबसूरत दिखना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं हर तरह के लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं। वेडिंग सीजन भी लगभग आने ही वाला है। इसी चक्कर में रोज नई-नई चीजें मार्केट में देखने को मिल रही हैं।
वहीं महिलाएं आए दिन अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करती ही रहती हैं। लेकिन बात जब हेयर स्टाइल की होती है तो कलर हुए बालों में बन हेयर स्टाइल बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है।
इसलिए हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे बन हेयर स्टाइल जो कलर हुए बालों पर खूब जचेंगे। साथ ही बालों को एक स्टाइलिश लुक भी देंगे।
लो मेसी बन हेयर स्टाइल (Low Messy Bun Hairstyle)
अगर आप लो स्टाइल बन हेयर स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस तरह का बन देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है। साथ ही इस तरह के बन को आप लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको नकली पफ की आवश्यकता भी रहेगी। आप इस तरीके के बन को किसी भी शादी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। फ्रंट में आप अपने हिसाब से स्टाइलिंग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :चाहिए परफेक्ट हेयर स्टाइल तो कियारा आडवाणी से लें टिप्स
फ्लावर बन हेयर स्टाइल (Flower Bun Hairstyle)
इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद स्टनिंग दिखाई देता है। साथ ही ये आपके कलर्ड हेयर को हाइलाइट करने में भी मदद करता है। इस तरीके के बन को आप किसी भी हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसे कंप्लीट लुक देने के लिए आप नकली फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के बन को आसानी से बनाने के लिए आप हेयर कर्लर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ के लिए पान के पत्तों का ऐसे करें प्रयोग
फ्रेंच बन हेयर स्टाइल (French Bun Hairstyle)
इस तरह का बन देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है। अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के बन को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी हो या लहंगा, इस तरह का बन हेयर स्टाइल देखने में आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। फ्रंट के लिए आप साइड पार्टिंग कर सकती हैं। साथ ही आप साइड पार्टिंग को लेयर्स में सेट कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए कलर्ड हेयर के लिए हेयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों