जीक्यू स्टाइल अवॉर्ड्स में हॉटेस्ट फैशन मोमेंट्स ने लगाया ग्लैमर और एक्शन का तड़का

आलिया भट्ट से लेकर हुमा कुरैशी तक कई एक्ट्रेसेस ने जीक्यू स्टाइल अवॉर्ड्स में मचाया धमाल और अपनी बेहतरीन ड्रेसेस से फैशनपरस्तों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं।

celeb style main

इस बार के जीक्यू स्टाइल अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाई रही थाई हाई स्लिट्स, वेस्ट क्लिंचिंग ड्रेसेस और बॉलीवुड की हस्तियों की मौजूदगी। बॉलीवुड के कुछ बड़े चेहरे इस अवॉर्ड फंक्शन में बेहतरीन अवतार में नजर आए। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ब्लैक ड्रेसेस में धमाल मचाया तो कुछ गर्मियों में सुकून देने वाले कलर्स में अपनी ड्रेस फ्लॉन्ट करते नजर आए। इसमें पेस्टल और व्हाइट ड्रेसेस ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। स्टाइल के मामले में ये सेलेब्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आए, वहीं कुछ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। आइए जानें कि सेलेब्रिटी ने किस तरह छोड़ी अपनी छाप-

गेरिमॉन रोफेरोज के लिबास में सुरवीन चावला

celeb style INSIDE

सुरवीन छोटे और बड़े पर्दे के सबसे चर्चित सितारों में से एक हैं और जल्द ही यह रेट कार्पेट पर अक्सर दिखने वाली शख्सीयतों में शुमार होने वाली हैं। हमने इन्हें इससे पहले भी खूबसूरत एथनिक ड्रेसेस में देखा है और पैंटसूट के लुक के तो कहने ही क्या। लेकिन जीक्यू अवॉर्ड्स में वह रेड कार्पेट पर थाई-हाई स्लिट वाले सीक्वेंस्ड ब्लैक गाउन में नजर आईं। गैरिमॉन रोफेरोज के इस खूबसूरत ड्रेस में उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा था। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि भले ही इस शो में बहुत बड़े नाम नहीं दिखे लेकिन सुरवीन चावला ने अपने फैशन और स्टाइल से बाजी मार ली।

NEDRET TACIROGLU के लिबास में आलिया भट्ट

celeb style INSIDE

हालांकि आलिया के लिए अक्सर कहा जाता है कि वह बिल्कुल आम लड़कियों जैसी नजर आती हैं लेकिन ग्लैमर गर्ल वाले अवतार में पेश होने का हुनर भी उन्हें मालूम है। उन्होंने NEDRET TACIROGLU का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था और उस पर स्मोकी आइज, न्यूड लिप्स और क्लीन बन वाले लुक से चार चांद लग गए। आलिया के इस लुक से गर्मियों में ठंडक का अहसास मिल रहा था। बदलाव के लिहाज से उनके इस अवतार का वेलकम किया जा सकता है।

गौरव गुप्ता की ड्रेस में हुमा कुरैशी

celeb style INSIDE

हुमा कुरैशी के बारे में एक बात कही जा सकती हैं कि वह रेड कार्पेट पर जिस पोशाक में नजर आती हैं, उसमें पूरी तरह फबती हैं। देखने में आता है कि हुमा अक्सर इस तरह के ईवेंट्स के लिए ऐसी ड्रेस चुनती हैं, जिसमें उनकी काया पूरी तरह से उभरकर सामने आती है और इस ईवेंट में भी कुछ ऐसा ही नजर आया। उन्होंने गौरव गुप्ता का एक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिस पर ओवरसाइज्ड फ्लोरल 3डी एम्बेलिशमेंट थे। इससे उनका ड्रेस काफी हद तक आर्ट लुक दे रहा था। कहा जा सकता है कि सीक्वेंस वाले रिवीलिंग गाउन्स में हुमा का ड्रेस पूरी तरह से अलग नजर आ रहा था।

João Rôlo Couture में Nushrat Barucha

celeb style INSIDE

जहां पूरा देश उनकी ब्लॉबस्टर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की धुनों पर नाच रहा है, नुशरत रेड कार्पेट पर अपनी अलग छाप छोड़ने की कोशिशों में लगी हुई हैं। लंबा सा गाउन पहनकर वह आलिया भट्ट और करीना कपूर के नक्शेकदम पर चल रही हैं। João Rôlo के भारी-भरकम कढ़ाई और डीप हाल्टर नेकलाइन वाले गाउन में उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा था। अपनी अगली फिल्मों में वह भले ही एक आम लड़की का किरदार निभा रही हों लेकिन रेड कार्पेट पर वह पूरी तरह से स्टार के अवतार में नजर आईं।

Temperley London की पोशाक में Isabelle Kaif

celeb style INSIDE

इजाबेल कैफ बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़ने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कैटरीना की छोटी बहन ईजाबेल लैक्मे का चेहरा हैं और रेड कार्पेट पर पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रखती नजर आ रही हैं। जीक्यू फैशन अवॉर्ड्स में वह लंदन में रहने वाले डिजाइनर Temperley London के corseted tulle dress में नजर आईं। इस ड्रेस का कलर न सिर्फ उनकी स्किन से मेल खा रहा था बल्कि मौके के हिसाब से भी पूरी तरह परफेक्ट था। इस ड्रेस में उन्हें देखकर हम यही कह सकते हैं कि रेड कार्पेट पर उनके अगली बार आने का हम बेसब्री से इंतजार करेंगे।

Yulia Prokhorova की ड्रेस में Pernia

celeb style INSIDE

परनिया देश की सबसे ज्यादा फैशनपरस्त महिलाओं में शुमार हैं। डिजाइनरों की चहेती होने के साथ-साथ वह एक अग्रणी फैशन एंट्रेप्रिन्योर हैं, इसके साथ-साथ वह यह भी बखूबी जानती हैं कि किसी रेड कार्पेट ईवेंट के लिए किस तरह परफेक्ट तरीके से ड्रेस हुआ जा सकता है। स्टाइल जीक्यू अवॉर्ड्स के लिए वह मिनिमल व्हाइट ड्रेस वाले लुक में नजर आईं लेकिन इस अवतार में भी वह बहुत हॉट नजर आईं। अक्सर कहा जाता है कि मिनिमलिज्म सेक्सी दिख सकता है और परनिया के इस लुक पर यह बात बखूबी लागू होती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP