शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म निकम्मा से बड़े परदे पर कमबैक करने वाली हैं। इसके अलावा वह इस साल हंगामा 2 मूवी में भी नजर आएंगी। यूं तो शिल्पा बड़े परदे से लंबे अरसे से गायब थी, लेकिन वह टीवी शो के जज के रूप में छोटे परदे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी फिटनेस और स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। जहां एक ओर शिल्पा शेट्टी योग और अपनी व टेस्टी रेसिपी से अपने फैन्स को हेल्दी रखने की कोशिश करती हैं, वहीं उनका स्टाइल भी गर्ल्स के लिए काफी इंस्पायरिंग हैं।
यूं तो शिल्पा को साड़ी पहनना काफी अच्छा लगता है, लेकिन वह वेस्टर्न आउटफिट को भी उतने ही स्टाइलिश अंदाज में पहनती हैं। चाहे एथनिक वियर की बात हो या फिर वेस्टर्न वियर, शिल्पा हर आउटफिट को बेहद ही अलग अंदाज में कैरी करती हैं और इसलिए उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर वार्डरोब को अपडेट करना अच्छा आईडिया है। अगर आप पार्टी में जा रही हैं और बेहद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको शिल्पा के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे। आज हम आपको शिल्पा के इंडियन से लेकर कुछ वेस्टर्न आउटफिट के बारे में बता रहे हैं, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं-
इसे भी पढ़ें: साड़ी को पहनना है अलग अंदाज में? बॉलीवुड दीवाज की तरह कैरी करें जैकेट
शिल्पा शेट्टी को साड़ी पहनना काफी अच्छा लगता है और वह अधिकतर मौकों पर साड़ी पहने हुए नजर आती हैं। हालांकि हर बार उनका साड़ी को पहनने का अंदाज काफी अलग होता है। इसलिए अगर आप पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो शिल्पा के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में शिल्पा ने toraniofficial की रेड कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी के पल्लू पर बेहद खूबसूरत डिजाइन है। शिल्पा ने इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है और ब्लाउज का डिजाइन साड़ी के पल्लू से मैच करता है। वहीं इस रेड साड़ी के साथ शिल्पा ने amrapalijewels का नेकपीस टीमअप किया है। मेकअप को शिल्पा ने काफी सटल रखा है और हेयर्स को ओपन विद वेव्स लुक दिया है।
शिल्पा का यह हॉट पिंक एथनिक वियर भी पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में शिल्पा ने ridhimehraofficial पिंक फुल स्लीव्स टॉप पहना है, जिसके साथ पिंक लहंगा टीमअप किया है। शिल्पा ने इसके साथ बेल्ट भी कैरी की है। इसके साथ शिल्पा ने amrapalijewels and minerali_store की ज्वैलरी पहनी है। इसके साथ शिल्पा ने चोकर और लेयर्ड नेकपीस कैरी किया है। मेकअप में शिल्पा ने पिंक लिपस्टिक और वेवी हेयर्स लुक रखा है।
ईसे भी पढ़ें: ऑर्गेंजा ड्रेसेस में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी का ये खूबसूरत लुक देखिए
अगर आपका पार्टी में कुछ वेस्टर्न पहनने का मन है और आप उसे एक स्टाइल और एलीगेंस के साथ कैरी करना चाहती हैं तो आपको शिल्पा का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में शिल्पा ने official_rutuneeva ब्रांड का शार्ट आउटफिट कैरी किया है। इस वन स्लीव्स आउटफिट को कोल्ड शोल्डर लुक दिया गया है। वहीं इस आउटफिट के साथ शिल्पा ने एनिमल प्रिंट बेल्ट टीमअप की है, जो इस आउटफिट के लुक को और भी बेहतर बना रही है। अपने इस लुक में शिल्पा ने curiocottagejewelry का ब्रेसलेट और caratcrush के रिंग्स भी पहने हैं। अगर आप ईवनिंग पार्टी में जा रही हैं तो शिल्पा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। शिल्पा ने अपेन इस लुक को पम्पस और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।