दीया मिर्जा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं। 'रहना है तेरे दिल में', 'तुमसा नहीं देखा', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'परिणीता', 'दम', 'नाम गुम जाएगा' जैसी कई फिल्मों में दीया मिर्जा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया है। हाल ही में आई फिल्म 'थप्पड़' में भी दीया नजर आई थीं। दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। यूं तो दीया मिर्जा पर हर तरह का लुक सूट करता है, लेकिन ट्रेडीशनल ड्रेसेस में वह कमाल की दिखती हैं। खासतौर पर साड़ियों में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप साड़ियों में आकर्षक लुक में नजर आना चाहती हैं तो दीया मिर्जा की इन साड़ियों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
स्ट्राइप वाली साड़ी
समर्स में कंफर्टेबल फील वाली साड़ियां बहुत अपीलिंग लगती हैं। अगर आप इन गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो दीया मिर्जा के इस स्ट्राइप्ड साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां दीया ने ब्लैक हाफ स्लीव कॉटन ब्लाउज के साथ साड़ी की पेयरिंग की है, जो उन्हें एलिगेंट लुक दे रही है। इस साड़ी के साथ दीया का Minerali ब्रांड का गोल्डन हैंडकफ भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
पेस्टल शेड वाली साड़ी
अगर आप पार्टी के लिए खास लुक चाहती हैं तो दीया मिर्जा की यह साड़ी यकीनन आपको पसंद आएगी। यहां दीया ने चर्चित फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की शिफॉन साड़ी पहनी है। इस साड़ी का एंब्रॉएड्री वर्क और साथ में मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन देखने में काफी आकर्षक लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ऑयलिंग ही है हेल्दी बालों का राज, दिया मिर्ज़ा ने दिए हेयर केयर टिप्स
रफल ब्लाउज के साथ शिफॉन साड़ी
अगर आप पार्टी में अपने लिए सबसे स्पेशल लुक चाहती हैं तो दीया मिर्जा की इस शिफॉन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ रफल वाला ब्लाउज डिजाइन दीया पर काफी आकर्षक लग रहा है। पेस्टल शेड दीया पर खूब फब रहा है। इसके साथ उनके इयरिंग्स और बन स्टाइल भी इंप्रेसिव लग रहे हैं।
मजेंटा और मस्टर्ड कलर की साड़ी
दीया मिर्जा अक्सर अपने लुक्स के साथ खूबसूरती से एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' की स्क्रीनिंग के दौरान दीया मिर्जा मजेंटा और मस्टर्ड कलर वाली बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। इस लुक के साथ दीया का सिल्वर नेकपीस और मैचिंग इयरिंग्स भी उनकी ड्रेस की खूबसूरती बढ़ा रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें:ग्रीन कलर में दिखना है ब्यूटीफुल, बॉलीवुड दीवाज़ के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
'थप्पड़' फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही दीया मिर्जा प्रिंटेड सिल्क साड़ी वाले इस लुक में भी नजर आई थीं। यावी लेबल की इस साड़ी के साथ येलो ब्लाउज की पेयरिंग और Jaypore के इयरिंग्स और नेकलेस परफेक्ट नजर आ रहे थे।
दीया मिर्जा की इन आकर्षक ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वार्डरोब को कर सकती हैं अपडेट। अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@diamirzaofficial), varinder chawla, azafashions,southindiafashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों