लोटस फ्लावर ब्रेसलेट टैटू डिजाइन (Lotus Flower Bracelet Tattoo Designs)
आप अपने हाथों की कलाई पर बनवाने के लिए कोई टैटू सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप लोटस फ्लावर ब्रेसलेट टैटू डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आपके हाथों में पैन से पूरा डिजाइन क्रिएट किया जाएगा। इसके बाद इंक की मदद से इसे राउंड में ब्रेसलेट की तरह क्रिएट किया जाएगा। लेकिन इसका जो फ्लावर डिजाइन होगा वो सामने की तरह क्रिएट किया जाएगा। इसके बाद पत्तियों के डिजाइन को आसपास क्रिएट किया जाएगा। इस तरीके से आपका फ्लावर ब्रेसलेट बनकर तैयार हो जाएगा। इस तरह के टैटू को बनवाने में 800 से 1,200 रुपये लग जाएंगे।
गुलाब के फूल का ब्रेसलेट टैटू डिजाइन (Rose Flower Tattoo Designs)
आप अपने हाथ पर गुलाब के फूल से ब्रेसलेट टैटू डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपको अपने हाथ पर गुलाब के फूल डिजाइन को बड़े से लेकर छोटे डिजाइन में क्रिएट करना है। इसके बाद इसकी पंखुड़ियों को ऐसे बनाना है जैसे ये टूटकर बिखरी हुई हों। फिर इसकी पत्तियों के डिजाइन को क्रिएट करें। इसमें कलर करवाना न भूलें। इससे यह 3 डी इफेक्ट का डिजाइन लगेगा। इसके बाद इसकी आउटलाइन करवाएं। इस तरीके के टैटू डिजाइन को बनाकर आपके हाथ अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Feather Tattoo Designs: हाथों में बनवाएं पंख वाला टैटू, देखें डिजाइन
चेरी ब्लॉसम ब्रेसलेट टैटू डिजाइन (Cherry Blossom Tattoo Designs)
आप अपने हाथ में चेरी ब्लॉसम टैटू डिजाइन को ब्रेसलेट की तरह क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में पहले आपके हाथ में एक बेल बनाई जाएगी। इसके बाद इसमें छोटे-छोटे चेरी ब्लॉसम टैटू के डिजाइन को क्रिएट किया जाएगा। फिर आसपास पत्तियों के डिजाइन को बनाकर इसमें कलर के साथ शेड दिया जाएगा। इस तरीके से आपका टैटू तैयार हो जाएगा। इस टैटू को आप चाहें तो रिंग की तरह उंगली पर भी बना सकती हैं।
टैटू बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
- अगर आपको कोई कलर से एलर्जी है तो इसे न बनवाएं।
- टैटू बनवाने के बाद उस हाथ से भारी सामान बिल्कुल भी न उठाएं।
- शुरुआती दिनों में कोशिश करें की किसी तरह एलर्जी इसके आसपास न हो।
आप इस बार ब्रेसलेट टैटू बनवाएं। इससे आप हाथों में भी एक नया डिजाइन ऐड हो जाएगा। इस तरह के डिजाइन को आप छोटे और बड़े दोनों पैटर्न में बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Wrist Tattoo Designs: कलाई पर टैटू बनवाने के लिए ट्राई करें ये 5 डिज़ाइन्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Instagram/ Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों