herzindagi
akash ambani shloka mehta sangeet ceremony main

Akash Ambani Wedding: देखिए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीरें

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की संगीत सेरेमनी के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित जियो गार्डन को खूबसूरती से सजाया गया था। इस मौके पर श्लोका का एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
Editorial
Updated:- 2019-03-09, 13:50 IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ धूमधाम से की थी और अब वे अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से करने जा रहे हैं। अंबानी परिवार में शादी की रस्मों का सिलसिला शुरू हो चुका है। स्विटजरलैंड और भारत में प्री वेडिंग सेरेमनी करने के बाद अंबानी परिवार ने मेहंदी और माला फंक्शन का आयोजन भारत में किया। 

कल हुई संगीत सेरेमनी में आकाश अंबानी ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ था वहीं, श्लोका मेहता ने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ डायमंड सेड पहना हुआ था। आकाश और नीता अंबानी एक दूसरे के हाथ थामे हुए काफी क्यूट नजर आ रहे थे। इसी फंक्शन से जुड़ा एक बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया गया है, जो आपके दिल को छू लेगा। इस वीडियो में स्टेज पर श्लोका मेहता नजर आ रही हैं और उनकी मां और बहनें 'दिन शगना दा' गाने के साथ उनकी आने वाली खुशनुमा जिंदगी के लिए डांस करती नजर आ रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

It's the most beautiful moment when you finally live that din sagna da moment. Getting you exclusive footage from #akashambaniwedding. . . Follow @eventilaindia for #latestupdates . . #akustoletheshlo #akashambani #shlokamehta #ambaniwedding #ambani #akashambaniwedding #neetaambani #sisterofthebride #sangeetperformance #eventila #spyne #celebritywedding #celebs #ambanifamily #mehtafamily #bigfatindianwedding #gujjuwedding #celebritywedding #preweddingfunctions #dinsagnada

A post shared by Eventila (@eventilaindia) onMar 8, 2019 at 5:58am PST

अंबानी परिवार ने ग्रैंड तरीके से संगीत सेरेमनी का आयोजन किया। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 'मरून 5' और 'गर्ल्स लाइक यू' बैंड्स ने परफॉर्म किया। इस फंक्शन में मेहमान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आपको बता दें कि इस मौके पर बांद्रा का जियो गार्डन खासतौर पर सजाया गया था। फूलों की बेहतरीन सजावट ने इस जगह के एंबियंस में चार चांद लगा दिए। इन तस्वीरों में आप देख सकती हैं कि रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ जियो गार्डन कितना खूबसूरत नजर आ रहा है। 

jio garden beautiful decoration inside

 

 

 

View this post on Instagram

Royal Decor all set for the Ambani’s Big Fat Wedding 💐⭐️💜❤️✨💙✨#ambaniwedding #bigfatindianwedding #being_aj7 #mumbai #india

A post shared by A S H I S H H J A I N (@being_aj7) onMar 8, 2019 at 9:31am PST

 

इस मौके पर नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी और ईशा अंबानी ने हल्के पीले रंग का ब्राइट ड्रेस पहना था। मां नीता अंबानी और बहन ईशा दोनों आकाश अंबानी की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। 

इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani-Shloka Mehta Mehendi Ceremony: श्लोका मेहता के हाथों में सजी आकाश अंबानी के नाम की मेहंदी

 neeta ambani isha ambani inside

 

 

 

View this post on Instagram

A turning fountain of hanging flowers. Our goal was to transform the @jiogarden for Isha and Anand wedding in Mumbai, into an Enchanted garden with flowers. In order to create this “water” effect we needed to create thousands of floral garlands. How many strings of floral garlands do you think was created? A) 2000 B) 5000 C) 10000 or more. @dnanetworkslive @jtarcos @bluefishevents @levynyc @3dprojectionmapping @elanartists @arrahman @foodlink @interfloraindia @afreen.wedding.services @gregvang @instarogo @oncueindia #ishaambani #anandpiramal #ishaambaniwedding #ambaniwedding #anantambani #nitaambani #mukeshambani #akashambani #anantambani #shlokamehta #radhikamerchant #kokilabenambani #neetaambani #ambani #reliance #reliancejio #jio #reliancefoundation #dhirubhaiambani #antilia #akustoletheshlo . . . #neveruntilnow #prestonbailey #weddingdesign #eventdesign

A post shared by Preston Bailey (@prestonrbailey) onJan 8, 2019 at 5:42am PST

सूत्रों के अनुसार आकाश और श्लोका मेहता दोनों मरून 5 के फैन हैं, इसीलिए परिवार ने संगीत सेरेमनी के लिए इस बैंड की परफॉर्मेंस का आयोजन किया। जहां आकाश का पसंदीदा ट्रैक शुगर है, वहीं श्लोका मेहता को मूव लाइक जैगर ज्यादा पसंद है। 

Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।