मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ धूमधाम से की थी और अब वे अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से करने जा रहे हैं। अंबानी परिवार में शादी की रस्मों का सिलसिला शुरू हो चुका है। स्विटजरलैंड और भारत में प्री वेडिंग सेरेमनी करने के बाद अंबानी परिवार ने मेहंदी और माला फंक्शन का आयोजन भारत में किया।
कल हुई संगीत सेरेमनी में आकाश अंबानी ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ था वहीं, श्लोका मेहता ने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ डायमंड सेड पहना हुआ था। आकाश और नीता अंबानी एक दूसरे के हाथ थामे हुए काफी क्यूट नजर आ रहे थे। इसी फंक्शन से जुड़ा एक बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया गया है, जो आपके दिल को छू लेगा। इस वीडियो में स्टेज पर श्लोका मेहता नजर आ रही हैं और उनकी मां और बहनें 'दिन शगना दा' गाने के साथ उनकी आने वाली खुशनुमा जिंदगी के लिए डांस करती नजर आ रही हैं।
अंबानी परिवार ने ग्रैंड तरीके से संगीत सेरेमनी का आयोजन किया। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 'मरून 5' और 'गर्ल्स लाइक यू' बैंड्स ने परफॉर्म किया। इस फंक्शन में मेहमान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आपको बता दें कि इस मौके पर बांद्रा का जियो गार्डन खासतौर पर सजाया गया था। फूलों की बेहतरीन सजावट ने इस जगह के एंबियंस में चार चांद लगा दिए। इन तस्वीरों में आप देख सकती हैं कि रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ जियो गार्डन कितना खूबसूरत नजर आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:Akash Ambani-Shloka Mehta Mehendi Ceremony: श्लोका मेहता के हाथों में सजी आकाश अंबानी के नाम की मेहंदी
सूत्रों के अनुसार आकाश और श्लोका मेहता दोनों मरून 5 के फैन हैं, इसीलिए परिवार ने संगीत सेरेमनी के लिए इस बैंड की परफॉर्मेंस का आयोजन किया। जहां आकाश का पसंदीदा ट्रैक शुगर है, वहीं श्लोका मेहता को मूव लाइक जैगर ज्यादा पसंद है।
Image Courtesy: Instagram(@viralbhayani)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों