फिट और स्लिम दिखना हर महिला का सपना होता है। जो महिलाएं फिट और स्लिम होती हैं उनके लिए तो यह एक वरदान की तरह होता है लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो लाख कोशिश करके भी अपना वजन नहीं घटा पाती हैं। वजन बढ़ना महिलाओं में सबसे आम समस्या होती है। महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है वजन का कम न कर पाना। महिलाओं में सबसे आम समस्या उनकी टमी बढ़ना या पेट निकलना होता है। ऐसे में अपना वजन छुपाने के लिए महिलाएं वैसे कपड़े पहनती है जिससे उनका पेट न दिखे।
इसे जरूर पढ़ें: इन गर्मियों में बने फैशनेबल, स्टाइलिश और ट्रेंडी शर्ट्स करें ट्राई
अगर आपका वजन भी बढ़ा हुआ है और आपको लगता है कि इस वजह से आप फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पा रही हैं तो अब बिल्कुल चिंता न करें, क्योंकि हम आपको बताने वाले है ऐसे कुछ फैशनेबल ड्रेसस के बारे में जिन्हें पहनकर आप फिट और स्लिम दिख सकती हैं। वैसे भी आपकी टमी को छिपाने के लिए आपको ऐसा फैशन अपनाने की जरूरत होती है जो आपको फिट और स्लिम दिखाए। इसके लिए आपको कुछ खास तरीके के कपड़े चुनने होंगे। इसलिए आज हम आपको कुछ फैशन टिप्स और फैशनेबल ड्रेसस के बारे में बता रहे हैं जो आपके फिट दिखने की ख्वाहिश को पूरा करेंगे।
अगर ट्राऊजर्स या जींस के साथ टाइट टी-शर्ट पहनना चाहती हैं तो हाई वेस्ट बैंड निकर जरूर पहनें। इससे आपके लोअर बॉडी पार्ट को परफैक्ट शेप मिलती है। हाई वेस्ट बैंड निकर आपको मार्केट में स्किन कलर के अलावा ब्लैक कलर में भी मिल जाएंगी।
आप टमी की समस्या से परेशान हैं लेकिन आपको फैशनेबल भी दिखना है और नए स्टाइल के कपड़े भी पहनने हैं तो आप टॉप या लंबे कुर्ते भी कैरी कर सकती हैं, यह आपके मोटापे को छिपाने में मदद करते है, खास कर लंबे कुर्ते मोटापा छुपाने के लिए सबसे बेहतर होते हैं। अगर आप चाहें तो मोटापा छिपाने के लिए ए या वी नैक लाइन ड्रैस भी पहन सकती हैं।
अगर आप स्ट्रैपलैस ड्रैस पहनना चाहती हैं, जिसके कारण आप फुल कॉर्सेट नहीं पहन सकतीं तो भी परेशान न हों। ऐसे में आप वेस्ट बैंड पहनकर अपनी कमर का मोटापा छिपा सकती हैं। इसे पहनने से कमर को सही शेप मिलती हैं। अगर आपकी अभी-अभी डिलीवरी हुई है तो आप इसे पहन सकती हैं इससे पेट और कमर को परफेक्ट शेप देने में मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: इन गर्मियों में boring t-shirts को छोड़िए और ट्राई कीजिए कुछ cool-cool options
अगर आपको अपना मोटापा छिपाना है तो इसके लिए लेयरिंग का रास्ता अपनाएं। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी ड्रैस के साथ जैकेट कैरी करना होगा, जिससे आपकी फैटी टमी कवर हो जाएगी। यह आपको फैशनेबल लुक भी देगा। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रैस हमेशा लाइट कलर होनी चाहिए और जैकेट डार्क कलर की होनी चाहिए।
Photo courtesy- (Punjab Kesari, Monroe and Main, Pinterest, Alibaba & Global Lover)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।