केवल 2500 रुपए में आप भी दिख सकती हैं एक्‍ट्रेस सारा अली खान जैसी ग्‍लैमरस

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान की तरह आप भी ग्‍लैमरस दिख सकती हैं। वह भी केवल 2500 रुपए में। आपको उनके इस लुक को अपनाना होगा। 

sara ali khan cheap shopping ideas

क्‍या आप भी बॉलीवुड दीवज की तरह ग्‍लैमरस दिखने के ख्‍वाब देखती हैं? अगर, हां तो आपको इसके लिए फेमस फैशन डिजाइनर्स के महंगे आउटफिट्स खरीदने की जरूरत नहीं आप, फैशन आउट‍लेट्स और अफॉर्डेबल ब्रांड्स से भी डिजाइनर या कम्‍फर्टेबल ड्रेस पहन कर भी आप ग्‍लैमरस नजर आ सकती हैं। यह इंस्‍पीरेशन खुद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खानसे मिलती है। सारा रेड कार्पेट से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बेड़े ईवेंट्स में डिजाइनर्स के महंगे कपड़ों में नजर आती हैं मगर, आम दिनों में जब वह किसी ईवेंट या फंक्‍शन में नहीं होतीं तो वह हमारी और आपकी ही तरह बेहद साधारण और अफॉर्डेबल ब्रांड्स क कपड़ों में नजर आती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सारा अली खान की तरह आप केवल 2500 रुपए में ही कैसे ग्‍लैमरस नजर आ सकती हैं।

sara ali khan fashion under  rupees

सारा का अगर आप इंस्‍टाग्राम अकाउंट देखें तो आपको पता चल जाएगा कि उन्‍हें कैजुअल लुक में रहना कितना अच्‍छा लगता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि वह आम दिनों में बेहद साधारण कपड़ों में नजर आती हैं। उन्‍हें आरामदायक कपड़े पहनना ही पसंद है। वह घर से बाहर निकलते वक्‍त इस बात पर जरा भी गौर नहीं करती कि उन्‍होंने किस डिजाइनर के कपड़े पहन रखें हैं। बल्कि सारा अली खान आम दिनों में अफॉर्डेबल ब्रांड्स के कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं। उन्‍हें स्‍ट्रीट शॉपिंग भी करना पसंद हैं। अगर आप किसी बॉलीवुड दीवा की स्‍टाइल को कॉपी करने का प्‍लान कर रही हैं तो सारा अली खान से बेस्‍ट और कोई ऑप्‍शन नहीं हो सकता है। आप उनकी तरह चीप और बैस्‍ट कपड़े पहन कर भी ग्‍लैमरस दिख सकती हैं।

बीते दिनों उन्‍होंने एक प्रिंटेड मैक्‍सी ड्रेस पहनी थीं। इसे ड्रेस में वह बेहद सिंपल सोवर और कम्‍फर्टेबल लुक में नजर आ रही थीं। यह ड्रेस ग्‍लोबल देसी फैशन ब्रांड की थी। इस ड्रेस की कीमत केवल 2500 रुपए है। अब आप सोचिए अगर सारा अली खान इतने अफॉर्डेबल प्राइज वाली ड्रेस में इतनी अच्‍छी लग सकती हैं तो आप भी उनके स्‍टाइल को कॉपी करके खूबसूरत नजर आ सकती हैं। खासतौर पर समर सीजन में सारा अली खान की मैक्‍सी ड्रेस बेस्‍ट च्‍वाइज साबित हो सकती है क्‍योंकि यह आपको लाइट और कूल फील देगी। सारा ने इस ड्रेस को ऑरेंज एम्‍ब्रॉयडरी वाली जूती और ऑरेंज बैंगल्‍स के साथ पेयरअप किया है। अपने इस कैजुअल लुक के लिए सारा ने नो मेकअप लुक अपनाया है। अपने बालों हाफ टाई करके वह काफी ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कॉस्मैटिक नहीं बल्कि ये हैं सारा अली खान के ब्यूटी सीक्रेट्स

sara ali khan cheap and best fashion look

कुछ दिन पहले सारा ने लेबल स्प्रिंग डायरीज की व्‍हाइट मैक्‍सी ड्रेस पहनी थी। इसकी कीमतर केवल 2100 रुपए थी सारा इस ड्रेस को भी एम्‍ब्रॉयडरी वाली जूतियों के साथ पहना था। इस कंप्‍लीट बोहो लुक में सारा अली खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

HerZindagi.com से खास बातचीत में सारा पहले ही बता चुकी हैं कि उन्‍हें महंगे कपड़े पहनने का बिल्‍कुल शौक नहीं हैं। वह कहती हैं, ‘लोगों को लगता होगा कि मैं सैफ अली खान की बेटी हूं तो ख़ूब महंगे कपड़े पहनती होंगी, तो बता दूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब तक अभिनेत्री नहीं बनी थीं और जब तक मुझे कहा नहीं गया कि ऐसे कपड़े पहनो, तब तक मैं यूं ही कुछ भी पहन लेती थी।

Recommended Video

अब मुझे स्टाइलिश कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है तो मैं पहन रही हूं वरना, मैं हज़ार रुपये से अधिक की शॉपिंग कभी नहीं करती। मेरी सारी शॉपिंग दिल्ली के शंकर मार्केट से होती है। हाल ही में हैदराबाद गयी थी तो मॉम के साथ मीना बाज़ार चली गयी थी। मुझे तो इस तरह की स्ट्रीट शॉपिंग में बहुत मज़ा आता है। मुझे ये नहीं समझ आता कि लोग कैसे अपने कपड़ों पर इतने पैसे ख़र्च कर देते हैं।’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP