भारतीय फैशन डिजाइन अनीता डोंगरे ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना फ्लैगशिप बुटीक शुरू किया तो उसमें दो खास मेहमान थे गौरीबेन और सखीबेन। ये दोनों महिलाएं गुजरात के बकूतरा गांव से थीं। गौरीबेन ने इस मौके पर कहा, 'मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। हमारी कला यहां जिस तरह से सराही जा रही है, उससे मैं काफी खुश हूं।'
अनीता भारत की चोटी की डिजाइनरों में से एक हैं और उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़ी शख्सीयतों की ड्रेसेस डिजाइन की हैं। जब उन्होंने साल 2106 में केट मिडिल्टन की ड्रेस डिजाइन की थी, तो उनकी उनकी वेबसाइट पर इतने लोग आ गए कि वह क्रेश ही हो गई। अनीता अपने ब्राइडल, आरामदायक वेस्टर्नवियर और युवा लुक देने वाले ग्लोबल देसी के लिए जानी जाती हैं। तीन साल पहले उन्होंने ग्रासरूट लॉन्च की थी। इस लेबल के लिए भी उन्होंने जमीन से जुड़ी महिलाओं के साथ कोलेबोरेशन किया था। इसी समय में वह पहली बार गौरीबेन से रूबरू हुई थीं। यहां उन्हें सेल्फ एंप्लॉयड वुमन एसोसिएशन नाम के एनजीओ के बारे में भी पता चला, जो महिलाओं को उनके घर में ही रोजगार मुहैया कराता है। तब अनीता ने गौरीबेन से कहा था, 'हम आपकी कला को पश्चिमी दुनिया तक लेकर जाएंगे और निश्चित रूप से यह वहां भी पसंद की जाएगी। उस समय में यह बात मैंने उत्साह में कही थी और अब साढ़े तीन साल बाद मैंने यहां काम शुरू किया और गौरीबेन मेरे साथ है।'
अनीता का यह लेबल जमीन से जुड़ी महिलाओं की उस प्रतिभा को सामने लाता है, जो सदियों से रही है और जिसने इन महिलाओं को अपने लिए आजीविका कमाने का विश्वास दिया है। राजस्थान की हैंड ब्लॉक पेंटिंग से लेकर उत्तर प्रदेश की हाथ की बुनाई और गुजरात की हाथों से की गई एंब्रॉएड्री तक गौरीबेन और सखीबेन की कलाकारी में कई तरह के हुनर नजर आते हैं। अनीता इसके बारे में कहती हैं, 'दरअसल यही वे महिलाएं हैं, जो हमारे देश में बदलाव लेकर आ रही हैं।'
इन देसी कलाकारों के हाथ का जादू ऐसा है कि उनके टॉप्स, पैंट्स और अनूठे ड्रेसेस की शान देखते ही बनती है। अनीता काफी पहले से ही महिलाओं को फैशन के जरिए सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। इस बारे में अनीता का कहना है, 'मुझे विश्वास है कि भारत के सामने जो बड़े मुद्दे हैं, उनमें से एक रोजगार है और इस समस्या को सुलझाने के लिए गांव की तरफ लौटने की जरूरत है और दूसरी जरूरत है महिलाओं को सशक्त बनाने की।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।