लेटेस्ट फैशन को फॉलो करें और पैरों में पहनें ये फैंसी बिछिया, देखें खूबसूरत डिजाइन्स

शादीशुदा महिलाओं के लिए बिछिया पहनना जरूरी होता है। बिछिया पहन पैर खूबसूरत दिखते हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-30, 14:00 IST
latest fancy toe ring designs

त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में महिलाएं सोलह श्रृंगार पर खास ध्यान देती हैं। ज्यादातर महिलाओं को ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए कुछ चीजें पहनना अनिवार्य होता है। इसमें मंगलसूत्र से लेकर बिछिया शामिल है। महिलाओं के ज्वेलरी बॉक्स में बिछिया के अलग-अलग डिजाइन की भरमार होती है। मार्केट में भी रोजाना ज्वेलरी के नए-नए डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। आज हम आपके लिए फैंसी बिछिया के सबसे खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं।

कस्टमाइज्ड बिछिया डिजाइन

customized toe ring designsवक्त के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। चाहे बात कपड़ों की हो या फिर ज्वेलरी की, महिलाएं हमेशा अप-टू-डेट रहना पसंद करती हैं। इसी कड़ी में अब बिछिया भी फैशन ट्रेंड में आ गई है। बिछिया पहनने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि अब अविवाहित महिलाएं भी इसे पहनना पसंद करती हैं। इसका कारण मार्केट में मिलने वाले बिछिया के खूबसूरत डिजाइन हैं।

आजकल दुपट्टे से लेकर चूड़े तक कस्टमाइज्ड डिजाइन जमकर पॉपुलर हो रहा है। इसी तरह बिछिया में भी यह डिजाइन ट्रेंड में है। इस तरह की बिछिया ज्यादातर सिल्वर में ही मिलेंगी। आप अपने पसंद अनुसार बिछिया में कुछ भी लिखवा सकती हैं। इस तरह की बिछिया को आप जींस और कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। हालांकि, कस्टमाइज्ड बिछिया का दाम अधिक हो सकता है लेकिन यकीन मानिए यह आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी।

मून बिछिया डिजाइन

moon toe ring designsचांद देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। उसी तरह सोचिए जब यह डिजाइन बिछिया में होगा तो कितना अच्छा लगेगा। आजकल ज्यादातर महिलाएं सिंपल के साथ-साथ फैंसी ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं। अगर आप भी बिछिया पहनती हैं तो इस बार मून डिजाइन ट्राई करें। इस पहन आपके पैर बेहद प्यारे नजर आएंगे।

पैरों की शोभा को और बढ़ाने के लिए अच्छे से कलर की नेलपेंट लगा लें। आप चाहें तो एक ही उंगली में सेम डिजाइन की दो बिछिया भी पहन सकती हैं। यह आजकल का लेटेस्ट फैशन है। यह बिछिया की खास बात यह है कि यह आपके हर आउटफिट के साथ मैच कर जाएगी। इस तरह की बिछिया का दाम 200-300 रूपये है।

इसे भी पढ़ें:Latest Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे मॉर्डन बिछिया के ये डिजाइन

टू लेयर बिछिया डिजाइन

two layer toe ring designऑफिस जाने वाली महिलाएं अक्सर ऐसे बिछिया डिजाइन्स की तलाश में रहती हैं जो सिंपल और ट्रेंडी हो। जिस तरह रिंग में लेयर डिजाइन की भरमार ही उसी तरह बिछिया में भी आपको यह डिजाइन मिल जाएगा। टू लेयर में यह डिजाइन बिल्कुल नया है, क्योंकि इसमें बीच में मोती लगाया है। यह बिछिया पहन आपके पैर भरे-भरे दिखेंगे। अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं, जो सब कुछ परफेक्ट और मैचिंग रखना पसंद करती हैं तो मोती से मिलती-जुलती नेलपेंट जरूर लगाएं।

इसे भी पढ़ें:बिछिया के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया डिजाइन

snail toe ring designs

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड लेटेस्ट है। इसमें नेकलेस से लेकर पाजेब तक आपको सब कुछ मिल जाएगा। इसकी खास बात यह है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। फोटो में दिखाया गया डिजाइन काफी यूनिक है। यह कुछ हद तक स्नेल जैसा लग रहा है। मार्केट में मोर डिजाइन वाली बिछिया भी मिल रही है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP