Bra For Every Body Shape: हर बॉडी शेप की वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए ये 5 तरह की Bra

ब्रा चुनने के लिए बॉडी के शेप को समझना और फिर कोई डिजाइन या पैटर्न और चुनना बेहद जरूरी होता है। इसे खरीदने से पहले ट्रायल जरूर लेना चाहिए।
bra designs

ब्रा हम सभी पहनते हैं।इसमें आपको कई पैटर्न और डिजाइन की वेरायटी आसानी से मिल जाएगी। आजकल तरह-तरह की आउटफिट्स के साथ परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए मार्केट में कई स्टाइल की ब्रा आसानी से मिल जाएगी, लेकिन जरूरी नहीं है कि वे सभी आपको कम्फ़र्टेबल महसूस करवाये।

सही ब्रा चुनने के लिए लेटेस्ट फैशन से ज्यादा जरूरी अपने बॉडी के शेप को समझना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी 5 तरह की ब्रा के बारे में, जिन्हें हर बॉडी टाइप को अपनी वार्डरोब में शामिल जरूर ही करना चाहिए।

ऐसे में श्री अमृत सेठिया (उपाध्यक्ष, SOIE - गिन्ज़ा इंडस्ट्रीज लिमिटेड) ने कुछ टिप्स को हमारे साथ शेयर किया है। आइये जानते हैं क्या हैं वो ब्रा टिप्स-

Expert on bra tips

पैडेड नॉन वायर्ड ब्रा

यह ब्रा हर तरह के बॉडी शेप के लिए बेस्ट रहती है और आसानी से कम्फ़र्टेबल महसूस करवाने के में मदद करती है। इसे आप डेली वियर के लिए चुन सकते हैं। इसमें केवल पैड्स लगाये जाते हैं और किसी भी तरह की वायर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

फुल कवरेज ब्रा

अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है और आप इसे कवर कर सही तरीके से सपोर्ट देना चाहती हैं तो डेली वियर के लिए यह ब्रा बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें आपको बड़े कप साइज के साथ में चौड़े स्ट्रैप भी मिल जाएंगे। यह स्ट्रैप आपकी ब्रेस्ट को सही तरीके से सपोर्ट करने में मदद करेंगे।

bra hacks

डेमी-कप ब्रा

अगर आप बड़े यानी डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की ब्रा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें नेकलाइन काफी डीप होती है, जिससे कपड़े पहनने के बाद अलग से ब्रा नजर नहीं आती है और ब्रेस्ट को पूरी तरह से सपोर्ट भी करती है।

इसे भी पढ़ें:पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें

bra type

पुश-अप ब्रा

अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं और ब्रेस्ट को वॉल्यूम देना चाहती हैं यानी ड्रामेटिक लुक देना चाहती हैं तो पुश-अप ब्रा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसके अलावा अगर आपकी ब्रेस्ट की स्किन लटकी हुई है तो यह ब्रा पूरी तरह से ब्रेस्ट और बॉडी को शेप देने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें:Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?

लेस और साटन ब्रा

डेट नाइट पर जाने का प्लान है या फैंसी डिजाइन की ब्रा पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की ब्रा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें आपको कलर्स, फैब्रिक और डिजाइन में काफी तरह की कलेक्शन देखने को मिल जाएंगी।

अगर आपको ब्रा से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP