Eid Moon Tattoo Designs: हाथ और उंगली में बनाएं ये 4 तरह मून टैटू डिजाइन

इस बार आप ईद के मौके पर हाथों मेहंदी की जगह टैटू डिजाइन को क्रिएट करवाएं। इससे आप हाथों में कुछ अलग तरह के डिजाइन को क्रिएट कर पाएंगी।
image

Simple Tattoo Designs: ईद का त्योहार इस साल जून के महीने में मनाया जाएगा। साथ ही, इस त्योहार में हर कोई मेहंदी लगाना पसंद करता है। लेकिन अगर आप मेहंदी नहीं लगा पा रहे हैं, तो ऐसे में आप परमानेंट या टेंपरेरी टैटू डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इससे भी आपके हाथ अच्छे लगेंगे। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के टैटू आपके हाथ और उंगली पर अच्छे लगेंगे।

हाफ मून और स्टार डिजाइन टैटू

आप हाथ की उंगली में हाफ मून और स्टार डिजाइन वाले टैटू को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपकी उंगली काफी अच्छी लगेगी। इस तरह के डिजाइन को आप परमानेंट के लिए क्रिएट करवाएं। इससे आपको उंगली पर एक नया डिजाइन मिल जाएगा। साथ ही, आपके हाथ भी अच्छे नजर आने लगेंगे। इस तरह के टैटू को आप छोटे और बड़े हर तरह के डिजाइन में क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपके हाथ की उंगली अच्छी लगेगी।

finger tattoo

हाफ मून डिजाइन वाला टैटू

आप अपने हाथ की कलाई पर हाफ मून वाले टैटू डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के टैटू हाथों में बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आप चाहें तो तस्वीर के डिजाइन को क्रिएट करके इस टैटू को अच्छे से क्रिएट कर सकती हैं। छोटे-छोटे स्टार को आप इसमें क्रिएट करवाएं। इससे आपके हाथ भी अच्छे लगेंगे।

moon tattoo

सिंपल मून टैटू डिजाइन

हाथों में आप बड़े टैटू नहीं बनवाना चाहते हैं, तो इस बार ईद पर सिंपल मून टैटू डिजाइन को क्रिएट करें। इस तरह के टैटू बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें शेड के साथ-साथ कलर भी डालें जाते हैं। इससे टैटू डिजाइन बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के टैटू को आप परमानेंट भी क्रिएट करा सकती हैं।

Moon tattoo designs ideas

इसे भी पढ़ें: Small Tattoo Designs: स्टाइल स्टेटमेंट बनेंगे ये छोटे टैटू, हाथों के लिए परफेक्ट चॉइस

ईद मुबारक स्टाइल टैटू डिजाइन

आप अगर एक ही दिन के लिए टेंपरेरी टैटू डिजाइन क्रिएट करवाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इस फोटो में नजर आने वाले टैटू को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के टैटू मेहंदी की तरह नजर आते हैं। साथ ही, हाथों में बनने के बाद काफी अच्छे नजर आते हैं। इसे आप इस तरह के डिजाइन में ही क्रिएट करवाएं। आपके हाथ अच्छे लगेंगे।

eid tattoo

इसे भी पढ़ें:Tattoo Designs: बॉडी में क्रिएट करें सबसे अलग दिखने वाले टैटू, देखें तस्वीरें

इस बार ईद के मौके पर हाथों में अलग-अलग तरह के टैटू डिजाइन को क्रिएट करवाएं। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP