आपकी कोई खूबसूरत सी अंगूठी हो और उसे आप सालों-साल उतना ही चमकदार बनाकर रखना चाहें तो उसके लिए क्या टिप्स अपनाए जा सकते हैं? गहने अधिकतर लोगों की पसंद होते हैं और कई के लिए तो ये अपने रूप को निखारने का तरीका बन जाते हैं। गहनों की खूबसूरती को अधिकतर लोग उनकी चमक से जोड़कर देखते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई डेलिकेट ज्वेलरी गंदगी के कारण या गलत तरीके से स्टोर किए जाने के कारण अपनी चमक खो देती है।
ऐसा सोने, चांदी के गहनों के साथ-साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ भी हो सकता है, लेकिन कई बार हमें लगता है कि इनकी चमक खोती जा रही है। ये अधिकतर गंदगी जमा होने की वजह से होता है। पर उसे सही तरह से रखने के क्या तरीके हैं और कैसे हम अपनी ज्वेलरी को हमेशा शाइनी बना सकते हैं?
हमने ये सवाल Dishis Designer Jewellery की फाउंडर दिशी सोमानी से इसके बारे में बात की। दिशी काफी समय से ज्वेलरी डिजाइन और मेकिंग मार्केट में काम कर रही हैं और उनकी इस विषय में अच्छी परख है।
दिशी के मुताबिक इसके कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि आप किस तरह की ज्वेलरी के साथ कैसा उपाय कर रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- अपने लिए ऐसे सिलेक्ट करें परफेक्ट मंगलसूत्र, ये हैं लेटेस्ट डिजाइन्स
उदाहरण के तौर पर-
- ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी को कहीं आप बाकी ज्वेलरी के साथ तो नहीं रख रहे।
- हर तरह की ज्वेलरी नमक और अन्य केमिकल्स से अलग तरह से रिएक्ट करती है, आप इस बात का ध्यान रख रहे हैं या नहीं।
- गहनों को ज्यादा पानी में तो नहीं रख रहे हैं आप।
- अंगूठियों से रोजाना का मैल साफ किया जा रहा है या नहीं, उन्हें पहन कर आटा गूंथने जैसी प्रक्रिया तो नहीं हो रही है।
- पसीने, मेकअप आदि से ज्वेलरी को दूर रखें और अपनी ज्वेलरी को सही तरह से साफ कर रहे हैं या नहीं।
अब अगर बात करें गहनों को चमकदार बनाए रखने की तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि गहने हमेशा एक तरह के नहीं होते हैं और अगर आप किसी एक गहने को साफ करते हैं तो वही तरीका बाकी गहनों पर नहीं लगा सकते हैं।
गहनों की शाइन खो जाने के कारण-
गहनों की शाइन कई कारणों से खोती है और इसमें मिस हैंडलिंग से लेकर उन्हें गंदा करने तक की कई चीज़ें जुड़ी होती हैं।
- शरीर के पसीने के कारण जाती है ज्वेलरी की शाइन
- धूल-मिट्टी आदि के संपर्क में आने से जाती है ज्वेलरी की शाइन
- नकली और असली गहनों को एक साथ रखने से जाती है ज्वेलरी की शाइन
- गलत तरीके से स्टोर करने के कारण होता है ऐसा
थोड़ी सी मेहनत से हम इन्हें पहले जैसा ही ठीक कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने गहनों की शाइन को बढ़ा सकते हैं-
रीठा का उपयोग करें-
दिशी जी ने जो पहला देसी तरीका बताया है जिससे आप अपने गहनों की शाइन बढ़ा सकते हैं वो है रीठा का उपयोग। रीठा नेचुरल क्लींजर होता है और इसलिए ये गहनों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
- एक बर्तन में 2 ग्लास पानी डालकर उसमें 50 ग्राम रीठा डालें और इसे गलने दें।
- इसे थोड़ी देर गैस पर पकाएं।
- इसके बाद इसमें किसी भी तरह के जेवर डाल दें।
- इसके थोड़ी देर बाद गहनों को निकाल कर हल्के हाथों से टूथब्रश से साफ कर लें।
- गहनों की चमक वापस आ जाएगी।

वाशिंग पाउडर का उपयोग-
वाशिंग पाउडर से भी गहने साफ किए जा सकते हैं, हालांकि, नकली गहनों के लिए ये तरीका थोड़ा रिस्की भी साबित हो सकता है क्योंकि कई बार इससे उनका रंग उड़ जाता है।
- किसी छोटे बर्तन में थोड़ा-सा पानी उबाल कर रखें।
- इसमें वॉशिंग पाउडर को मिलाएं।
- अब इसमें गहनों को डालें।
- थोड़ी देर बाद गहनों को निकाल कर हल्के हाथों से टूथब्रश से साफ कर लें।
- गहनों की चमक वापस आ जाएगी।
अमोनिया पाउडर का उपयोग-
ये तरीका चांदी और सोने के गहनों को चमकाने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में आप अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर काफी नए जैसा लगने लगता है।
- किसी बर्तन में आप गुनगुने पानी को डालकर उसमें थोड़ा सा अमोनिया पाउडर डालें।
- इसका घोल बनाएं और उसके बाद इसमें अपने गहनों को भिगो कर रख दें।
- अब गहनों को बाहर निकालें और ब्रश से इन्हें साफ करें।

नोट: इसमें सिर्फ सॉलिड गहने ही डालें। ऐसे गहने जिनमें मोती या नग लगे हों उन्हें इस तरीके से ना करें या अगर अमोनिया पाउडर इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो बहुत सावधानी बरतें। ऐसे में हो सकता है कि आपके आभूषणों में लगे मोती या नग में नुकसान पहुंच जाए।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज्वेलरी की सफाई भी है बेहद जरूरी, ये 4 टिप्स अपनाएं
टूथपेस्ट से करें गहने साफ-
रोज़ाना इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट भी हमारे लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और अगर इनसे गहनों को साफ किया जाए तो ये भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।
- ऐसा उन गहनों के साथ करें जिनके रंग उतरने की गुंजाइश ना हो।
- टूथपेस्ट लेकर किसी ब्रश से थोड़ा-थोड़ा उसे रगड़ें।
- कुछ समय बाद गहनों को पानी से अच्छे से साफ कर लें।
- ध्यान रखें कि इन्हें बहुत हल्के हाथों से रगड़ना है।
- आपके गहने फिर से चमकने लगेंगे।
नमक के उपयोग से चमकाएं गहने-
गुनगुने पानी में नमक मिलाकर इस्तेमाल करना काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इससे भी गहनों की सफाई काफी मुश्किल तरीके से होती है।
- गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उसमें गहनों को भिगो दीजिए।
- थोड़े टाइम बाद उनकी अच्छे से सफाई कर दीजिए।
- इसके बाद आप गहनों को अच्छे से धोएं और फिर आप देखेंगे कि आपके गहने चमक उठे हैं।
अगर आपको लगता है कि ज्वेलरी काफी महंगी है और इन तरीकों से साफ करना सही नहीं तो बाजार से साफ करवा लें। आपके डेलिकेट गहने काफी अच्छे से चमक उठेंगे। आपको ध्यान इस बात का रखना है कि हमेशा गहनों को इस तरह से साफ करें कि उनकी डिजाइन में कोई फर्क ना आए।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों