विंटर में जंपसूट को कुछ इस तरह बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा

अगर आप विंटर में जंपसूट पहनना चाहती हैं तो खुद को इन टिप्स की मदद से स्टाइल कर सकती हैं।

jump suit style tips

जंपसूट एक ऐसा आउटफिट है, जो ऑफिस से लेकर पार्टी में आपको एक स्टनिंग लुक देता है। पिछले कुछ समय से जंपसूट इतना पसंद किया जा रहा है कि इसमें कलर्स से लेकर पैटर्न तक की कोई कमी नहीं है। जिसके कारण किसी भी उम्र की महिला इसे बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं जंपसूट को केवल अपने समर वार्डरोब का ही हिस्सा बनाती हैं। उन्हें लगता है कि विंटर में इसे कैरी करना एक अच्छा आइडिया नहीं है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

अगर आप रेग्युलर विंटर लुक से हटकर अपने लुक को थोड़ा खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में जंपसूट को पहना जा सकता है। इतना ही नहीं, विंटर में आपके पास जंपसूट को स्टाइल करने के ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है और इस तरह आप विंटर में एक ही जंपसूट से कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इसे लेख में हम आपको विंटर में जंपसूट को स्टाइल करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

लेदर जैकेट के साथ करें पेयर

leather jacket style

अगर आप जंपसूट में एक क्लासी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो उसके साथ ब्लैक लेदर जैकेट की पेयरिंग की जा सकती हैं। डे टाइम में एक सटल लुक के लिए आप लाइट कलर के जंपसूट को पहन सकती हैं। वहीं, अगर आप इवनिंग लुक में एक बोल्ड स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लैक जंपसूट को पहना जा सकता है। लेदर जैकेट एक ऐसा अपरवियर है जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता और इसलिए आप डे से लेकर नाइट तक इसे कैरी करके अपने लुक को खास बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए हाई नेक स्वेटर को ऐसे करें स्टाइल

ओवरसाइज्ड कोट को करें स्टाइल

यह भी एक तरीका है जंपसूट को स्टाइल करने का। अगर आप डे टाइम में जंपसूट में एक स्ट्रीट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जंपसूट के साथ ओवरसाइज्ड कोट को स्टाइल कर सकती हैं। आप लाइट कलर जंपसूट के साथ पैटर्न या प्लेड ओवरसाइज्ड को पहन सकती हैं। वहीं ओवरसाइज्ड कोट को पहनते समय इस बात का भी ध्यान दें कि वह आपके साइज का ही हो, अन्यथा इसमें आपका लुक बेहद बल्की नजर आएगा।

ब्राइट कलर ट्रेन्च कोट

brite colour coat

अगर आप विंटर में जंपसूट को किसी पार्टी या ऑफिस में कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि अपना एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकें, तो ऐसे में आप पॉप कलर ट्रेन्च कोट से जंपसूट की लेयरिंग करें। मसलन, अगर आप ऑफिस या इवनिंग पार्टी में जंपसूट पहन रही हैं तो ऐसे में प्लेन ब्लैक जंपसूट के साथ रेड कलर ट्रेन्च कोट पहना जा सकता है। रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन कभी फेल नहीं होता। इसी तरह, आप कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन्च कोट को सलेक्ट करें।

इसे जरूर पढ़ें:पेटीकोट नहीं जींस के ऊपर इस तरह ड्रेप करें साड़ी


टर्टलनेक विंटर टॉप के साथ पहनें

jump suit turtle neck

जरूरी नहीं है कि विंटर में हर बार जंपसूट की लेयरिंग करते हुए उसके उपर ही कुछ पहना जाए। अगर आप चाहें तो लेयरिंग को रिवर्स भी कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, इन दिनों टर्टलनेक काफी ट्रेन्ड में है और विंटर में यह आपको ठंड से अधिक बेहतर तरीके से बचाता है। तो ऐसे में आप पहले लाइट कलर टर्टलनेक विंटर टॉप या स्वेटर को पहनें और फिर उसके उपर जंपसूट को स्टाइल करें। यह एक केजुअल लुक है और यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगता है।

तो अब आप विंटर में जंपसूट को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- glamour, whatwhenwear, pouted, closetfulofclothes

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP