प्लस साइज वुमन कुर्ती में स्लिम लुक पाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

अगर आप प्लस साइज वुमन हैं तो कुर्ती में स्लिम लुक पाने के लिए इन टिप्स की मदद लें। 

look and fashion tips

प्लस साइज वुमन हमेशा ही अपनी बॉडी को लेकर कॉन्शियस रहती हैं। उनके मन में हमेशा यही इच्छा होती है कि वह कुछ ऐसा पहनें, जिसमें वह स्लिम लुक दें या फिर वह जो भी पहनें, उसमें वह बहुत अधिक हैवी या बल्की नजर ना आएं। कई बार इस चक्कर में प्लस साइज वुमन खुद को कुछ आउटफिट्स या लुक में बांध लेती हैं। हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता हो। लेकिन वास्तव में आप कुछ भी पहन सकती हैं, बस जरूरी है कि आपकी स्टाइलिंग का तरीका सही हो।

अगर आप एथनिक वियर लुक क्रिएट करना चाहती हैं और इसलिए कुर्ती को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि आपका कुर्ती सलेक्शन से लेकर स्टाइलिंग का तरीका सही हो। आमतौर पर, प्लस साइज वुमन केवल अपने टमी एरिया को हाइड करने के चक्कर में लगी रहती हैं और इसलिए कुर्ती का ऑप्शन चुनती हैं। जबकि इसे सही तरह से कैरी करके आप एक बेहद ही स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको प्लस साइज में कुर्ती स्टाइलिंग के कुछ बेहतरीन आईडियाज शेयर कर रहे हैं, जो आपके भी बेहद काम आ सकते हैं-

सही हो कुर्ती

kurti design

जब आप कुर्ती को स्टाइल कर रही हैं तो सबसे पहला और जरूरी स्टेप है कि आपका कुर्ती का सलेक्शन सही हो। आज के समय में मार्केट में कुर्ती के स्टाइल्स में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। इसलिए, अगर कुर्ती सलेक्शन में आपसे गड़बड़ हो जाती है, तभी आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। स्ट्रेट कुर्ती से लेकर ए लाइन कुर्ती व बिना फ्लेयर वाली अनारकली कुर्ती आपको अधिक स्लिम लुक देती है। आप कभी भी स्कर्ट स्टाइल कुर्ती या फ्लेयर्ड कुर्ती को सलेक्ट ना करें। फ्लेयर आपको बहुत अधिक वाइड दिखाते हैं, जिससे आप अधिक बल्की लगती हैं।

पैटर्न भी हो खास

pattern

जब आप कुर्ती पहन रही हैं तो उसके पैटर्न को भी समझदारी से सलेक्ट करना चाहिए, ताकि आप एक स्लिम लुक दे सकें। स्लिम लुक के लिए ज्योमैट्रिक पैटर्न यकीनन एक बेहतर विकल्प है। वहीं, अगर आप स्ट्राइप्स पैटर्न का ऑप्शनचुन रही हैं तो कोशिश करें कि वह वर्टिकल हो। हॉरिजोन्टल स्ट्राइप्स पैटर्न कुर्ती को पहनना अवॉयड करें। वर्टिकल लाइन्स एक स्लिमर फिगर का भ्रम पैदा करती हैं, जिससे आप अधिक स्लिम नजर आती हैं। वहीं, लार्ज चेक्स आदि को भी पहनने से बचें।

इसे ज़रूर पढ़ें-सिल्‍क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें

क्रिएट करें हाइट इल्यूजन

hight dicide

जो महिलाएं प्लस साइज की होती हैं, उनकी आमतौर पर मध्यम से छोटी लंबाई होती है। ऐसे में जब आप कुर्ती पहन रही हैं तो कोशिश करें कि इसमें आपकी हाइट थोड़ी अधिक दिखे। दरअसल, जब आपकी हाइट अधिक नजर आती है, तो आपका वजन भी कम लगता है। ऐसे में हाइट इल्यूजन क्रिएट करनेका सबसे आसान व बेहतर तरीका है कि आप मोनोक्रोम कुर्तियां जिनमें साधारण पैटर्न होते हैं, उन्हें अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इसके अलावा, बॉटम वियर सलेक्ट करते समय नी-लेंथ या फिर एंकल लेंथ बॉटम पहनने से बचें, क्योंकि इससे आप अधिक छोटी नजर आती हैं।

इस बात का भी रखें ध्यान

जब आप कुर्ती में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो आपको अपनी एसेसरीज पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। बेहतर होगा कि आप ओवर एसेसराइजिंग से बचें। प्लस साइज वुमन (प्‍लस साइज वुमन फैशन टिप्‍स)के लिए कुर्ती कैरी करते समय लेस इस मोर का फंडा काम आता है। मिमिनल एसेसरीज में आपका लुक बेहद ही अच्छा लगता है। वहीं, बहुत अधिक नेकपीस या ब्रेसलेट आदि कैरी करने से आप अधिक छोटी व बल्की नजर आती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानिए चिकनकारी कुर्ते को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@www.pluss.in and amazon.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP