जीन्स में हो गया है छेद या लगने लगी है पुरानी, ये आसान हैक्स आएंगे आपके बहुत काम

अगर आपकी जीन्स में छेद हो गया है या इसे थोड़ा नया लुक देने का मन है तो ये 5 हैक्स आपके बहुत काम आएंगे। 

how to sew torn jeans

जीन्स की बात करें तो ये एक ऐसी चीज़ है जो हमेशा इस्तेमाल की जा सकती है और सालों-साल ये चलती भी है। अलग-अलग स्टाइल से जीन्स को पहना जाता है और कई बार तो आपके पास कोई ऐसी फेवरेट जीन्स होती है जिसे फेंकने का मन नहीं करता है। कई बार जीन्स में छेद हो जाता है फिर भी इसे फेंकने का मन नहीं करता क्योंकि ये सबसे ज्यादा कंफर्टेबल लगती है। ऐसे ही काफी कुछ हमारी अलमारी में रखा रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं।

अगर जीन्स कहीं से भी फट जाती है तो ये बहुत ही अजीब लगता है, लेकिन फिर भी कुछ आसानी से सिलाई हैक्स हैं जो आपकी जीन्स को फिर से इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं। ऐसे में आप कुछ समय और उन्हें पहन सकती हैं। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसे ही कुछ हैक्स की।

अगर क्रॉच एरिया से फट गई है जीन्स तो काम आएगा ये हैक

पैंट्स या जीन्स के फटने की सबसे कॉमन जगह होती है क्रॉच एरिया यानी वेजाइनल एरिया के आस-पास वाली जगह। ये काफी परेशानी वाली स्थिति हो जाती है क्योंकि उठने और बैठने में ये दिखता है और आपके लिए कई बार शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।

इसे ठीक करना काफी आसान है और आपको सुई और मोटे धागे का इस्तेमाल करना होगा। मोटा धागा इसलिए क्योंकि ये एरिया थोड़ा सख्त होता है और पतले धागे बार-बार इस्तेमाल से जल्दी टूट जाते हैं।

क्या करें?

  • पहले लटकते हुए धागों को काटकर जीन्स को उल्टा कर इंटरलॉक के साइड से सिलाई शुरू करें।
  • आप कच्चे टांके ही लगा सकते हैं।
  • इसके बाद स्टिच लाइन के ऊपर एक बाद और कच्चे टांके लगा दें।
  • ये डबल सिलाई मशीन की सिलाई की तरह की मजबूत होगी और आपकी जीन्स कुछ समय और आसानी से चल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट

2. कमर की ओर से करें जीन्स की सिलाई

अगर आपने हाल ही में थोड़ा वजन कम किया है और आपकी जीन्स ढीली हो गई है तो उसे पहनना छोड़ने की जरूरत नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Sewing Hack (@sewinghack)

क्या करें?

  • जीन्स की वेस्ट लाइन में अंदर की ओर से लूप्स बनाएं और उसे सीधे सिल दें।
  • ये सबसे आसान तरीका है जीन्स की कमर को टाइट करने का।
  • इसके अलावा, एक और तरीका है जिसमें आप अपनी जीन्स के बेल्ट लूप्स की जगह से जीन्स को टाइट कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप इमेज में दिए गए तरीके से धागे को जीन्स पर लगाएं। आपको शुरुआत एक जगह से करनी है और जिस जगह से शुरू कर रहे हैं उस हिसाब से बड़े से छोटा या छोटे से बड़ा आकार रखना है।
  • अब धागे को बाहर से खींच लीजिए। आपकी जीन्स की कमर अपने आप ही टाइट हो जाएगी।

3. अगर फटने लगी है जीन्स तो करें ये काम

जीन्स एक समय के बाद घिसने लगती है और अगर ये फटने लगी है या फिर जांघों या घुटनों के एरिया से घिस गई है तो आप उसे रफू करवाने की जगह एक डिजाइनर कपड़ा लेकर उसे सिल सकते हैं।

jeans upgrading

ठीक वैसे ही जैसे इस तस्वीर में दिखाया गया है। ऐसा करने से आपकी जीन्स काफी हद तक मजबूत हो जाएगी और साथ ही साथ नए जैसी दिखने लगेगी।

ऐसा ही आप जीन्स की जेब के साथ भी कर सकते हैं। जेब के ऊपर नए जैसे दिखने वाले कपड़े को लगा दीजिए। आपके पास एकदम नए स्टाइल वाली जीन्स होगी।

jeans and upgraded

4. घर पर बनाएं रिप्ड जीन्स

आप घर पर रिप्ड जीन्स भी बना सकते हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। हां, आपको ध्यान रखना है सामान और मार्किंग का।(घर पर कैसे बनाएं Ripped जीन्स)

क्या सामान चाहिए?

  • ब्लेड, फैब्रिक वाली कैंची या कटर या कम धार वाला चाकू
  • प्लकर या ट्वीजर धागे निकालने के लिए
  • प्यूमिक स्टोन या सैंड पेपर (ये रिप्पड जीन्स को डिस्ट्रेस्ड लुक देगा)
  • चॉक जिससे जीन्स में मार्क्स बनाएंगे।

ध्यान रखें कि जीन्स को लेकर पहले मार्किंग कर लें। अगर आपने पहले ऐसा नहीं किया है तो हो सकता है कि आपकी जीन्स गलत तरीके से रिप हो जाए।

View this post on Instagram

A post shared by Sewing Hack (@sewinghack)

सबसे पहले कैंची से उसे काटें और फिर ब्लेड और प्लकर की मदद से धीरे-धीरे धागे निकालें। ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा जोर से धागे निकालने की कोशिश करेंगे तो ये जल्दी खराब होगी। बहुत हल्का हाथ चलाएं।

अंत में सैंड पेपर या प्यूमिक स्टोन से इसे थोड़ा सा घिसकर फाइनल टच दिया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट

5. खुद से ही रॉ हेम्ड जीन्स बनानी है तो ये करें-

HNM और ज़ारा जैसे ब्रांड्स ने रॉ हेम्ड जीन्स का क्रेज ला दिया है। यहां जीन्स का निचला हिस्सा ऐसा दिखता है जैसे उसमें सिलाई नहीं की गई हो और बखिया नहीं चलाई गई हो। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

ऐसे में रॉ हेम्ड जीन्स आप घर पर अपनी पुरानी जीन्स की मदद से बना सकते हैं। ये बहुत ज्यादा समय नहीं लेगी और इसे बनाना काफी आसान है।

View this post on Instagram

A post shared by Sewing Hack (@sewinghack)

क्या करें?

  • सबसे पहले अपनी जीन्स के निचले हिस्से को कैंची से काट लें। ध्यान रखें कि आप पहले इसे मेजर कर लें, कहीं आपने ज्यादा काट दिया तो ये परेशानी वाला सबब बन सकता है।
  • ये काटने के बाद कैंची से छोटे-छोटे कट लगा दें ठीक जैसा वीडियो में दिखाया गया है।
  • इसके बाद बस आपको ये जीन्स स्क्रब करनी है। आप हाथों से करें या प्यूमिक स्टोन आदि का इस्तेमाल करें ये आपके ऊपर है। आपकी जीन्स बहुत ही आसानी से रॉ हेम्ड बन जाएगी।

तो ये थी जीन्स की सिलाई से जुड़ी 5 ट्रिक्स। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Air tv, Manmadediy, sewinghacks instagram account

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP