बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं को पहननी चाहिए ऐसी फैंसी ड्रेसेस

अगर आप अपने हैवी ब्रेस्ट और पेट को छिपाने के लिए ड्रेसेस पहनने की सोच रही हैं, तो अपने वार्डरोब में ये ड्रेसेस जरूर शामिल कर लें। 

dresses for heavy bust and tummy

हमारा बॉडी टाइप कुछ भी लेकिन हम सब को अपने शरीर में कुछ न कुछ कम-ज्यादा जरूर लगता है। ऐसा उन महिलाओं के साथ ज्यादा होता है, जिनके ब्रेस्ट हैवी होते हैं और पेट निकला हुआ होता है। हम चाहते हैं कि ड्रेसेस में हमारा पेट न नजर आए और हमारे कर्व्स भी सुंदर लगें। मगर ऐसा होता कितनों के साथ है? हम इस चक्कर में हमेशा कॉन्शियस रहती हैं और ड्रेसेस पहनने के बाद बैग से या किसी न किसी तरह बस अपने पेट को बस्ट को छुपाती रहती हैं। ड्रेसेस पहनने का सारा मजा तो बस ऐसे ही निकल जाता है।

केवल अपने पेट को छिपाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, यह देखें कि अपने शरीर के सबसे अच्छे हिस्से पर ध्यान कैसे आकर्षित करें। एप्पल बॉडी शेप में का हैवी बस्ट, छोटा बॉटम और पतले हाथ और पैर होते हैं। वहीं अगर आप आवरग्लास शेप की हैं, तो आपके बस्ट हैवी होंगे लेस डिफाइन्ड कमर होगी।

अगर आपकी प्रॉब्लम यही है कि आपके ब्रेस्ट हैवी हैं और पेट भी निकला तो उसके लिए भी हमारे पास बहुत से टिप्स हैं। आइए आपको बताएं कि आपको किस तरह की ड्रेसेस पहननी चाहिए।

रैप ड्रेस

wrap dresses for heavy bust

रैप ड्रेसेस आजकल बहुत चलन में है और यह हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। यह आज की डेट में हर महिला के वॉर्डरोब में तो होनी चाहिए। सही कट वाली ड्रेसेस और उनका वी-नेक आपके बस्ट पर अच्छा लगता है और उन पर सूट करता है। ऐसे ड्रेसेस आपके टमी को भी छिपाने में अच्छी होती हैं। जब आप अपने लिए रैप ड्रेस खरीदें तो बस इतना ध्यान रखें कि उसमें आगे की ओर सॉफ्ट रफल हो या ड्रेपिंग डिटेल्स हों, जो आपके फिगर को सुंदर दिखाएगा। अपने फ्रेंड्स के साथ आप इसे लंच डेट में पहनकर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर दिख सकती हैं कमाल

एम्पायर लाइन ड्रेसेस

empire line dresses

जब आपके पेट को छिपाने की बात आती है, तो आपको ऐसी ड्रेसेस पहननी चाहिए जो सही तरीके से आपके इस बॉडी पार्ट को छिपा सके। इसलिए एम्पायर लाइन की ड्रेसेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं। ऐसी ड्रेसेस आपको हाई वेस्टलाइन का इल्यूजन क्रिएट करती हैं। बाकी इतना ध्यान रखें कि ड्रेस में फ्लेयर्ड या ए-लाइन फिट होनी चाहिए जो पेट के ऊपर से होगी, तो आपका पेट दिखेगा नहीं। आप इसे इवनिंग या लंच में भी पहनकर जा सकती हैं।

फिट-एंड-फ्लेयर ड्रेसेस

आप कैजुअल या डेट-नाइट जहां भी जाने के लिए ड्रेस चुन रही हैं, फिट-एंड-फ्लेयर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह ड्रेस आपके कर्व को और सुंदर दिखाती है। ऐसी ड्रेसेस आपके ब्रेस्ट पर अच्छे से फिट होती हैं और आपकी बस्टलाइन से थोड़ा सा नीचे एक फ्लेयर जोड़ती है। इससे आपकी वेस्ट छिपती है और आप बिना किसी चिंता के अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आपने अगर अब तक इस तरह की ड्रेसेस ट्राई नहीं की हैं, तो एक बार इन्हें पहनकर जरूर देखें (पियर शेप बॉडी के लिए स्टाइलिंग टिप्स)।

ट्रेपीज ड्रेसेस

trapeze dresses for heavy bust

अगर आपको लग रहा है कि हम आपको जोकर बनाने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ट्रेपीज ड्रेसेस टेंट जैसी नहीं दिखनी चाहिए बस! ऐसे स्टाइल्स कैरी करें तो आपके आर्मपिट से थोड़ा सा नीचे से बाहर को निकले। आपके पेट को छिपाने के लिए यह एक बढ़िया ड्रेस है क्योंकि यह आपकी शेप पर चिपकी नहीं रहती है और कम्फर्टेबल होती है। अगर आपकी हाइट कम है, तो शॉर्ट ट्रेपीज ड्रेस खरीदें जो घुटने से नीचे न हो। ध्यान रखें कि आपके ओवरऑल लुक को एन्हांस करने के लिए लेंथ पर ध्यान देना भी जरूरी है।

आप भी इन ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और अब अपने शरीर को लेकर कॉन्शियस होने की भी जरूरत नहीं। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock, Instagram@vidyabalan, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP