herzindagi
bollywood actresses wrap dress fashion learn tips

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से सीखें कैसे पहनी जाती है रैप ड्रेस

हम आज आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरती के साथ रैप ड्रेस को कैरी कर रही हैं। आप चाहें तो उनसे टिप्‍स ले सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-10, 15:57 IST

फैशन वर्ल्‍ड में हर दिन नए बदलाव होते रहते हैं। अधिकतर इन बदलावों को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ही इंट्रोड्यूस करती हैं। आजकल ऐसा ही एक ट्रेंड महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। यह ट्रेंड है रैप ड्रेसेस का। रैप ड्रेसेस काफी वर्सेटाइल होती हैं और साथ ही इस तरह की ड्रेस को किसी भी साइज और शेप की महिलाएं पहन सकती हैं। यह ड्रेसेस स्लिम महिलाओं के ऊपर तो अच्‍छी लगती ही हैं साथ ही साथ ही अधिक वजन वाली महिलाएं भी इस ड्रेस में काफी हॉट लगती हैं। दरअसल रैप आउटफिट में वेस्‍टलाइन पर आने वाली बेल्‍ट या जोड़ एक ऐसा इल्‍यूजन क्रिएट करता है, जो स्‍टमक फैट को हाइड कर देता है। खैर, हम आज आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरती के साथ रैप ड्रेस को कैरी कर रही हैं। आप चाहें तो उनसे टिप्‍स ले सकती हैं।

bollywood actresses wrap dress fashion learn tips      

प्रियंका चोपड़ा की बर्गंडी रैप ड्रेस  

अभी कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा DVF ब्रांड की बर्गंडी कलर की कॉटन रैप ड्रेस में नजर आई थीं। अपनी नी हाई रैप ड्रेस को प्रियंका ने न्‍यूड कलर की Alexandre Birman ब्राडं की सैंडल और Fendi के हैंडबैग के साथ क्‍लब किया था। इस ड्रेस को आप भी ट्राय कर सकती हैं। खासतौर पर फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करने का प्‍लान बना रही हैं तो, इस अवसर पर आपके लिए इस तरह की रैप ड्रेस काफी अच्‍छा ऑप्‍शन बन सकती है। 

bollywood actresses wrap dress fashion learn tips

लॉन्‍ग रैप स्‍टाइल समर कोट 

दिया मिर्जा के फैशन सैंस पर डाउट नहीं किया जा सकता। हाल ही में फिल्‍म संजू से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं दिया मिर्जा से भी रैप ड्रेस को पहनने के टिप्‍स ले सकती हैं। समर कोट्स में भी यह स्‍टाइल काफी ट्रैंड कर रहा है। हाल ही में फिल्‍म संजू के प्रमोशन ईवेंट में दिया मिर्जा ने इसी स्‍टाइल को ट्राय किया। फैशन डिजाइनर दिव्‍या सेठ द्वारा डिजाइन किए हुए ब्‍लू चेक्‍स वाले इस रैप स्‍टइल समर कोट को दिया ने ब्‍लू डेनिम्‍स के साथ क्‍लब किया था। अगर आपको दिया का यह स्‍टाइल पसंद आ रहा है तो आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं। 

 

bollywood actresses wrap dress fashion learn tips

रैप स्‍टाइल सूट 

फैशनेबल सेलिब्रिटीज की लिस्‍ट में अब मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का नाम भी शुमार हो गया है। लगभग हर ईवेंट में मानुषी एक नए स्‍टाईल और ट्रेंड को फॉलो करती हुई दिखाई देती हैं। एक ईवेंट के दौरान मानुषी ने cord.in ब्रांड का रैप स्‍टाइल सूट पहना था। उनके इस स्‍टाइल को आप भी कॉपी कर सकती हैं। यह सूट आप ऑफिस पार्टी या फिर हलके-फुलके ईवेंट्स में पहन सकती हैं। 

bollywood actresses wrap dress fashion learn tips

हाई थाई रैप ड्रेस 

अगर आपको थोड़ा बोल्‍ड लुक पसंद है तो आलिया भट्ट की तरह आप भी हाई थाई रैप ड्रेस ट्राय करें। आलिया alice + olivia by StaceyBendet ब्रांड की इस रैप ड्रेस में काफी बोल्‍ड नजर आ रही हैं। आप इस तरह की ड्रेस को आलिया की तरफ स्‍ट्रैप सैंडल्‍स के साथ क्‍लब कर सकती हैं और किसी भी कैजुअल डे में पहन सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।