Dori Kurti Designs : ऑफिस में वियर करें ये डोरी वाली कुर्ती, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप ऑफिस में  न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के डोरी  वाली कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की कुर्ती में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

dori kurti design for office

कुर्ती ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट आउटफिट है। इस तरह की आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आती हैं तो वहीं कंफर्टेबल भी रहती हैं। वहीं अगर आप ऑफिस में न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की डोरी वाली कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको डोरी वाली कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप ऑफिस में भी वियर कर सकती हैं।

पेस्टल कुर्ती

Pastel Kurti

यह डोरी वाली कुर्ती आप ऑफिस में किसी पार्टी या किसी खास फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट कॉटन फैब्रिक में है और पेस्टल कलर में है। इस तरह के आउटफिट आपको रॉयल लुक देगा और इस आउटफिट की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं ।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स या जूती वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में चेन टाइप नेकलेस पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Sewing Tips: बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

डबल लेयर कुर्ती

Double Layer Kurti

ऑफिस में किसी खास इवेंट में आप इस तरह का डबल लेयर कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ती डबल लेयर में है और कॉटन और रेयान फैब्रिक में है। वहीं इस तरह की कुर्ती में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और ये आउटफिट आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर या फिर सिंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ती

embroidery work kurti

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह की कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ती में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है और इस तरह की कुर्ती को आप जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आप बाजार से ले सकती हैं साथ हो ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 1500 तक की कीमत में खरीद सकती है।

इस तरह कुर्ती में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप ज्वेलरी में झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में हील्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP