शादी की रस्मों में किसी भी ड्रेस के साथ चूड़ियों को ऐसे करें स्टाइल

अगर आप शादी के किसी भी फंक्शन में चूड़ियों को स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो यहां बताए गए तरीके आजमाएं। 

 

bangles for brides

ब्राइडल ज्वैलरी किसी भी दुल्हन की पोशाक को पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपकी ड्रेस कैसी भी हो, ज्वेलरी से उसमें चार चांद लग जाते हैं। खासतौर पर जब बात चूड़ियों की हो तो इन्हें कई तरह से स्टाइल करके शादी की किसी भी रस्म की ड्रेस को पूर्ण बनाया जाता है।

रोका हो या सगाई , मेहंदी हो या फिर हल्दी, सभी की नज़र होने वाली दुल्हन की कलाई में जरूर जाती है। ऐसे में जब आपकी कलाई खूबसूरत चूड़ियों से सजी होगी तो बात ही क्या है। आइएआपको चूड़ियों को स्टाइल करने के कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जो आपकी किसी भी ड्रेस के साथ आपको परफेक्ट ब्राइडल लुक तो देंगी ही साथ ही, आपकी ड्रेस को भी स्टाइलिश बनाएंगी।

कंगन को करें स्टाइल

kangan for bridal look

किसी भी दुल्हन को परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए गोल्डन कंगन हमेशा से स्टाइल का हिस्सा रहे हैं। आप जब अपनी शादी की रस्मों के लिए तैयार हो रही हैं तो अपनी ड्रेस की मैचिंग की चूड़ियों के साथ गोल्डन कंगन जरूर जोड़ें। ये कंगन आपको एक रॉयल ब्राइडल लुक देने में मदद करेंगे। कुछ कंगन कीमती रत्नों से जेड हुए भी हो सकते हैं जो आपकी चूड़ियों को और ज्यादा ख़ास बनाएंगे। आप इसके लिए अर्टिफिशियल कंगनों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चूड़ियों के सेट के साथ ऐसे करें स्टाइल

  • आप अपनी किसी भी साधारण चूड़ियों के सेट के आगे और पीछे कंगन को कलाई पर रखें।
  • अगर आप ब्राइडल चूड़ा भी पहन रही हैं तो चूड़ा के आगे और पीछे एक-एक कंगन जरूर लगाएं।
  • वास्तव में ये कंगन किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखेंगे और चूड़ियों को भी स्टाइल देंगे।

कड़ा को करें स्टाइल

how to style kada

कड़ा भी कंगन की ही तरह चूड़ियों को स्टाइल करने के लिए पहना जा सकता है। ये एक तरह की चौड़ी चूड़ियां आती हैं जिसमें लॉक भी लगे हो सकते हैं। वे एक चौड़ी चूड़ी हैं जो लॉक के साथ आती है जो पहनने वाले की कलाई में आसनी से फिट आती हैं और खूबसूरत भी लगती हैं। पारंपरिक कड़े ज्यादातर सोने में बने होते हैं और खूबसूरती से उकेरे जाते हैं।

कड़ा के साथ अपने लुक को कैसे करें स्टाइल

  • कड़ा को चूड़ियों के साथ स्टाइल करने के लिए सबसे पहले आगे और पीछे एक मोटा कड़ा लगाएं।
  • कुछ चूड़ियों के बीच में एक और कड़ा लगाएं और पीछे भी चूड़ियों को जोड़ें।
  • चूड़ियों का ये स्टाइल आपकी किसी भी ड्रेस को परफेक्ट लुक देने के लिए अच्छा है।(जानें चूड़ियों का इतिहास)

डायमंड की चूड़ियां

कम से कम दुल्हन के लिए सुंदर हीरे की चूड़ियां सबसे उपयुक्त विकल्प होती हैं। कीमती हीरों से सजी चूड़ियां ब्राइडल ज्वेलरी को पूर्ण कर सकती हैं और किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं।

डायमंड चूड़ियों को कैसे करें स्टाइल

  • शादी के किसी भी फंक्शन में आप केवल डायमंड की एक चूड़ी को भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • संगीत में इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए सिर्फ सुंदर डायमंडकी चूड़ी आपके लिए परफेक्ट है।

कांच की चूड़ियां

glass bangles bridal look

कांच की चूड़ियां भले ही पुराने समय से चलन में क्यों न हों लेकिन इनका फैशन अभी भी ट्रेंड में है। ये चूड़ियां विभिन्न रंगों में होती हैं इसलिए आपकी किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैचिंग स्टाइल बनाती हैं। हरे कांच की चूड़ियां आप अपनी मेहंदी में और संगीत में पहन सकती हैं। इन्हें स्टाइल करने के लिए इसे कड़े के साथ मैच करा सकती हैं।

कांच की चूड़ियों को कैसे करें स्टाइल

  • आप शादी की रस्म में जिस भी रंग की ड्रेस पहन रही हैं उसी रंग की कांच की प्लेन चूड़ियां लें।
  • कलाई में आगे और पीछे कड़े लगाएं।
  • अगर आप एक हाथ में 12 चूड़ियां पहन रही हैं तो 2 -2 चूड़ियों के बाद ड्रेस की मैचिंग की गोल्डन या सिल्वर चूड़ियां लगाएं।

चूड़ा को करें स्टाइल

chooda style tips

किसी भी दुल्हन के लिए ब्राइडल चूड़ा विशेष महत्व रखता है। ये सिर्फ एक आभूषण से अधिक है क्योंकि इसमें आशीर्वाद और शुभकामनाएं जुड़ी होती हैं।परंपरागत रूप से वे मैरून और हाथीदांत सफेद चूड़ियों के सेट होते हैं, लेकिन आजकल ये दुल्हन के लिए उनकी ड्रेस से मेल खाने के लिए कई रंगों में उपलब्ध हैं।(शरारा सूट के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट चूड़ियां)

चूड़ा को कैसे करें स्टाइल

  • चूड़ा को स्टाइल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप ब्राइडल लहंगे से मैच करता हुआ चूड़ा खरीदें।
  • चूड़े को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके आगे और पीछे लटकन वाले कड़े लगाएं और आप इसके बीच में एक मोटी डायमंड चूड़ी लगाएं।
  • चूड़ा का ये आपके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाएगा।

चूड़ियों के इन स्टाइल से आप अपनी किसी भी ड्रेस की और ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं और ये आपके ब्राइडल लुक को भी परफेक्ट बनाएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik and unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP