ब्लू एक ऐसा कलर है, जिसे किसी भी मौसम में बेहद खूबसूरती से पहना जा सकता है। इसमें कई शेड्स को स्टाइल का हिस्सा बनाया जा सकता है। कुछ लड़कियां सोचती हैं कि ब्लू कलर केवल ठंड के मौसम में अच्छा लगता है, जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे समर्स में भी बेहद ब्यूटीफुली कैरी कर सकती हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि टीवी और फिल्म जगत की अभिनेत्रियां भी समर्स में ब्लू कलर पहनना पसंद करती हैं। रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में कई एक्ट्रेस समर्स में ब्लू कलर को अपने वार्डरोब में शामिल करती हैं। अगर आप भी समर्स में ब्लू कलर पहनना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा कैसे बनाएं तो आज हम आपको कई फेमस टीवी एक्ट्रेस के ब्लू कलर लुक्स के बारे में दिखा रहे हैं। इन लुक्स को देखने के बाद आप ब्लू कलर को एक नहीं, बल्कि कई तरह से अपने वार्डरोब में एड कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं फेमस एक्ट्रेस के समर्स ब्लू लुक-
इसे जरूर पढ़ें: समर्स में पहनना है लाइट कलर तो हिना खान की तरह वार्डरोब में एड करें येलो कलर
श्वेता तिवारी स्टाइल
छोटे परदे से अपने करियर की शुरूआत करने वाली श्वेता तिवारी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। पिछले कुछ समय से वह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो मेरे डैड की दुल्हन में लीड रोड प्ले कर रही थीं। इस समर ब्लू लुक में श्वेता यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। श्वेता ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें व्हाइट कलर से स्ट्राइप्स लुक दिया गया है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए श्वेता ने ब्लू डेनिम जैकेट भी टीमअप की है। इसके साथ गॉगल्स और ओपन हेयर स्टाइल उन पर काफी अच्छे लग रहे हैं।
निया शर्मा स्टाइल
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। जमाई राजा और नागिन जैसे सीरियल्स ने उनकी पॉपुलैरिटी को काफी बढ़ाया। वैसे निया इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। इस लुक में निया ने ब्लू के लाइट शेड को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। निया ने लाइट ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसे स्ट्राइप्स लुक दिया गया है। इस आउटफिट का डीप वी नेक स्टाइल इसे और भी खास बना रहा है। इस स्लीवलेस आउटफिट के साथ निया ने नेचुरल मेकअप किया है व हेयर्स को मिडिल पार्टिंग से ओपन लुक दिया है।
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह ना सिर्फ छोटे परदे पर कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं, बल्कि हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू व कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, अनीता को टिकटॉक वीडियोज बनाने का भी काफी शौक है। वैसे अनीता का स्टाइल भी लाजवाब है। इस लुक में अनीता को ब्लू कलर को केजुअली कैरी करते हुए भी उसे स्टाइल का तड़का लगाया है। अनीता ने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहना है, जिसके साथ उन्होंने येलो कलर का पिं्रटेड श्रग कैरी किया है। यह उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा है। इतना ही नहीं, अनीता ने येलो कलर एंब्रायडिड हैंडबैंड को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ये दिलकश तस्वीरें देखिए
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना यकीनन एक बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। करिश्मा का हर लुक बेहद खास होता है। इस लुक में भी करिश्मा ने ब्लू कलर को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। करिश्मा ने ब्लू कलर की डेनिम डांगरी पहनी है। इस प्लेन वन स्लीव्स डांगरी के साथ करिश्मा ने गॉगल्स व मल्टीकलर हैडबैंड भी टीमअप किया है, जो उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत दिखा रहा है। यंग गर्ल्स के लिए करिश्मा के इस ब्लू कलर स्टाइल को कैरी करना एक अच्छा ऑप्शन है।
आप कमेंट सेक्शन में हमें यह जरूर बताएं कि आपको किस एक्ट्रेस का ब्लू समर स्टाइल सबसे अच्छा लगा। साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit: Instagram.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों