गोपी बहू के ये ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट 

इस तरह के डिजाइनर लुक को आप भी अपने स्टाइल और बॉडी टाइप के हिसाब से रीक्रिएट कर सकती हैं।

devoleena bhattacharjee traditional looks hindi

आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के लुक्स को हम और आप जैसे लोग पसंद करते हैं, जिसके कारण ये लुक्स फैंस के लिए फेवरेट भी बन जाते हैं। वहीं बात अगर ट्रेडिशनल आउटफिट्स की करें तो हम और आप हर शादी के लिए इसे कैरी करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए सेलेब्स के लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं देवोलीना भट्टाचार्य यानी हमारी सबकी गोपी बहू के कुछ बेमिसाल एथनिक लुक्स जिन्हें आप भी अपने तरीके से कर सकती हैं रीक्रिएट और दिख सकती हैं खूबसूरत।

सिल्क साड़ी लुक

यह सिल्क साड़ी निहारिका सिल्क फैक्ट्री द्वारा डिजाइन की गई है। बात दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी शादी के लिए स्टाइल कर सकती हैं।(सिल्क साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसी साड़ी ज्यादातर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। ऐसे साड़ी लुक के साथ आप बालों के लिए हैवी बन हेयर स्टाइल चुनें और उसे ताजे गजरे की मदद से सजा लें।

इसे भी पढ़ें :शादी में पहनने के लिए लाइट वेट सिल्क लहंगे के ये डिजाइंस देखें

पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा

peplum kurti with sharara

यह ऑउटफिट एवर ब्लूम इंडिया द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह का ऑउटफिट आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह का ऑउटफिट खासकर लंबी कद के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है।

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप हैवी इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

नोबोमी थीम साड़ी

nobomi saree look

यह साड़ी सयंती घोष डिजाइनर स्टूडियो द्वारा डिजाइन की गई है। बता दें कि इस तरीके की साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी हर तरह के बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करती है।(बोट नेकलाइन के लिए स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : अगर आप प्लस साइज हैं तो आप फुल स्लीव्स के ब्लाउज को पहनें, वहीं अगर आप पतली हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये देवोलीना भट्टाचार्य के ये ट्रेडिशनल लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP