बोट नेकलाइन को ऐसे करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी अप-टू-डेट

boat neck blouseऑउटफिट को स्टाइल करने के सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

boat neck styling tips in hindi

स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से लेकर नए डिजाइन तक की चीजों को खरीद कर तरह-तरह से स्टाइल भी करते हैं। वहीं आजकल ब्लाउज हो या सूट, बोट नेकलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। कई बार हम और आप बोट नेक को ब्लाउज या सूट के लिए चुन तो लेते हैं, लेकिन उसे सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं और कंफ्यूज होकर कुछ भी पहन लेते हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप बोट नेकलाइन को स्टाइल कर सकती हैं और अपने बोरिंग लुक में एक अलग जान डाल सकती हैं।

प्लेन डिजाइन को बना सकती हैं स्टाइलिश

boat neck gota patti

अगर आप प्लेन बोट नेकलाइन को थोड़ा आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो आप सिंपल नेक डिजाइन पर गोटा-पट्टी लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपका नेकलाइन काफी फैंसी नजर आएगा। साथ ही आप चाहे तो स्लीव्स के बॉर्डर के लिए भी गोटा-पट्टी लैस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको सिंपल गोल्डन कलर की लैस से लेकर घुंघरू डिजाइन तक में काफी तरह की वैरायटी मिल जाएगी।(शरारा सेट के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :प्रिंटेड लहंगा को स्टाइल करने के ये टिप्‍स जानें

ज्वेलरी के लिए

boat neck with long chain jewellery

बोट नेकलाइन के साथ आप लॉन्ग चैन वाले ही नेकलेस को स्टाइल करें, लेकिन अगर आप कुछ अलग स्टाइल करना चाहती हैं तो गले से लगे मोती वाले चोकर को पहन सकती हैं। साथ ही आप ऐसे नेकलाइन के साथ आप छोटे डिजाइन वाले ही इयररिंग्स को स्टाइल करें। (ऐसे करें वेलवेट लहंगे को स्टाइल)

ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

boat neck with skirt

इस तरह के नेकलाइन के साथ आप बालों के लिए ओपन में स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बालों को बंद रखना चाहती हैं तो लो पोनीटेल हेयर को चुन सकती हैं। साथ ही अगर आप बन हेयर स्टाइल लवर हैं तो सिंपल स्लीक बन बना कर आप उसे गजरे की लेयर से सजा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Year Beginner: साल 2023 में ये लहंगा डिजाइंस हो सकते हैं ट्रेंड का हिस्सा

अन्य टिप्स

boat neck blouse in hindi

बोट नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप साड़ी की प्लेट्स बनाकर स्टाइल करें।ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।साथ ही आप चाहे तो प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ बोट नेकलाइन ब्लाउज को पहन सकती हैं।स्कर्ट के लिए आप सिल्क के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।ऐसा करने से आपका लुक काफी क्लासी नजर आएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बोट नेकलाइन को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : triyah, pinterest, nykaa fashion, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP