बेबी शॉवर में पहनने के लिए गोपी बहु से लें आउटफिट आइडियाज, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

अगर आप भी प्रेगनेंसी के दौरान बेबी शॉवर में पहनने के लिए आउटफिट खोज रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए है। आप एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के कुछ आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
image

शादी के बाद पति पत्नी के जीवन में एक पल ऐसा आता है, जब उन्हें बेहद खुशी होती है। वह पल होता है प्रेगनेंसी का इस वक्त न सिर्फ पति-पत्नी बल्कि घर में मौजूद हर एक इंसान बेहद खुश हो जाता है। आजकल प्रेगनेंसी के दौरान बेबी शॉवर का इवेंट रखना एक आम बात हो गई है। ऐसे में अगर आप भी बेबी शॉवर का आयोजन कर रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको बेबी शॉवर के दौरान पहनने के लिए कुछ खूबसूरत आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप अपने हस्बैंड का भी दिल जीत सकती हैं।

बेबी शॉवर पर पहने ये आउटफिट

3 (72)

टीवी सीरियल एक्ट्रेस गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में एक लड़के को जन्म दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने काफी यूनिक ऑउटफिट ट्राई किया है। ऐसे में आप भी अपनी प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले बेबी शॉवर में देवोलीना का यह खूबसूरत हल्के गुलाबी रंग की वी-नेक मिडी ड्रेस वेस्टर्न आउटफिट ट्राई कर सकती है। इसे पहनकर आप अपने हस्बैंड को खुश कर सकती हैं। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

कांजीवरम सिल्क साड़ी

1 - 2025-03-31T131641.309

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस देवोलीना का यह ब्लू कलर का कांजीवरम सिल्क साड़ी लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे रीक्रिएट कर अपने बेबी शॉवर को यादगार बना सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं और ब्लाउज को आप रेडीमेड या फिर बनवा भी सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Deepika Padukone Baby Shower Look: बेबी शॉवर लुक के लिए आप भी पहन सकती हैं दीपिका पादुकोण की ये रॉयल साड़ी, देखें डिजाइन

मैटरनिटी गाउन

4 (63)

अगर आप कुछ यूनिक और हटकर ट्राई करना चाहती हैं और फैशन की दुनिया में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस देवलीना का यह हल्का नीला कलर का मैटरनिटी गाउन लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इसके साथ आप मिनिमम मेकअप और एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। आप चाहे तो खूबसूरत हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

देवोलीना का साड़ी लुक करें ट्राई

2 - 2025-03-31T131639.688

देवोलीना का यह साड़ी लुक भी बेबी शॉवर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप मेकअप, एक्सेसरीज और हेयर स्टाइल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इस साड़ी में आपकी खूबसूरती देखकर आपके घर में मौजूद हर एक शख्स एस खुश हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:बेबी शॉवर के लिए सिंपल डिजाइन की ये साड़ियां लगेंगी आप पर बेहद खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/devoleena

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP