herzindagi
baby shower styling ideas m

बेबी शॉवर के दौरान खुद को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आईडियाज

अगर आप बेबी शॉवर फंक्शन में अपने स्टाइल से सबको हैरान कर देना चाहती हैं तो इन आउटफिट्स को कैरी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-09-24, 13:42 IST

जब एक स्त्री मां बनती है तो यह सिर्फ उसके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक खुशी का मौका होता है। नन्हें कदमों की आहट घर के हर सदस्य को रोमांचित कर देती है। ऐसे में हर सदस्य आने वाले मेहमान के लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देता है। साथ ही साथ, इस मौके पर एक ग्रांड सेलिब्रेशन भी किया जाता है।

गर्भवती स्त्री को ढेरों आशीर्वाद देने के लिए बेबी शॉवर प्लॉन किया जाता है, जिसमें वह अपने मदरहुड को खुलकर एन्जॉय कर सकती हैं। इस दौरान, वह किसी भी तरह के तनाव या नेगेटिविटी से दूर हो जाती है।

चूंकि बेबी शॉवर का अहम् बिन्दु गर्भवती स्त्री ही होती है, इसलिए इस खास अवसर के लिए वह बेहद ही अच्छी तरह से तैयार होना चाहती है। लेकिन वह ऐसे आउटफिट को भी कैरी करना चाहती है, जिसमें वह अधिक कंफर्टेबल महसूस करे और लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के फंक्शन को एन्जॉय कर सके।

अगर आप भी गर्भवती हैं और जल्दी ही आपके लिए भी बेबी शॉवर फंक्शन आयोजित होने वाला है तो ऐसे में आप इन आउटफिट्स की मदद से अपने स्टाइल को खास बना सकती हैं-

पहनें साड़ी

baby shower styling ideas wear saree

अगर आपकी फैमिली में बेबी शॉवर फंक्शन है और उसमें फैमिली के सभी रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं और इसलिए आप एक एथनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो साड़ी से बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है। यह आपको एक बेहद ही ग्रेसफुल लुक देता है।

इसे जरूर पढ़ें:Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स

पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए कुछ ब्राइट कलर्स को पहन सकती हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग लेयर्ड नेकपीस कैरी करें। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगता है। वहीं हेयर्स में नीट बन लुक या मैसी फिशटेल पोनीटेल बनाया जा सकता है।

गाउन में दिखेंगी स्टाइलिश

baby shower styling ideas gown

अगर आपने बेबी शॉवर फंक्शन में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में गाउन यकीनन एक अच्छा विकल्प है। इसमें भी आप ट्यूब स्टाइल गाउन कैरी करने की कोशिश करें। यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है।

अगर आप चाहें तो अपने गाउन में स्लिट लुक से लेकर स्लीव्स में भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। हालांकि, गाउन पहनते समय ऐसा स्टाइल चुनने की कोशिश करें, जिसमें आप अधिक कंफर्टेबल महसूस कर सकें और इसलिए लंबे समय तक बेहद आसानी से एन्जॉय कर पाएं।

अनारकली सूट में लगेंगी बेहद गार्जियस

baby shower styling ideas anarkali dress

अगर आप एथनिक वियर में सुपर कंफर्टेबल व एलीगेंट लुक को बेबी शॉवर में कैरी करना चाहती हैं तो आप अनारकली सूट का ऑप्शन चुनें। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के सूट मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:अनारकली सूट में दिखेंगी स्लिम, बस अपनाएं यह आसान टिप्स

लेकिन अनारकली सूट का अपना एक अलग ही ग्रेस होता है और आप उसमें बेहद ही सिंपल तरीके से भी अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बिग साइज लाइटवेट स्टेटमेंट ईयररिंग्स को पहन सकती हैं।

सीक्वेंस लुक को करें कैरी

baby shower styling ideas sequins dress

जब भी किसी फंक्शन की बात हो तो उसमें अपने लुक को इंस्टेंट स्पाइसअप करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीक्वेंस लुक को एड करें। आपने चाहे साड़ी पहनने का मन बनाया हो या फिर गाउन कैरी करना चाहती हों, आप उसमें सीक्वेंस लुक को स्टाइल कर सकती हैं। इसके बाद आपको स्टाइलिंग के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी।

तो अब आप बेबी शॉवर पर खुद को किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।