जब एक स्त्री मां बनती है तो यह सिर्फ उसके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक खुशी का मौका होता है। नन्हें कदमों की आहट घर के हर सदस्य को रोमांचित कर देती है। ऐसे में हर सदस्य आने वाले मेहमान के लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देता है। साथ ही साथ, इस मौके पर एक ग्रांड सेलिब्रेशन भी किया जाता है।
गर्भवती स्त्री को ढेरों आशीर्वाद देने के लिए बेबी शॉवर प्लॉन किया जाता है, जिसमें वह अपने मदरहुड को खुलकर एन्जॉय कर सकती हैं। इस दौरान, वह किसी भी तरह के तनाव या नेगेटिविटी से दूर हो जाती है।
चूंकि बेबी शॉवर का अहम् बिन्दु गर्भवती स्त्री ही होती है, इसलिए इस खास अवसर के लिए वह बेहद ही अच्छी तरह से तैयार होना चाहती है। लेकिन वह ऐसे आउटफिट को भी कैरी करना चाहती है, जिसमें वह अधिक कंफर्टेबल महसूस करे और लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के फंक्शन को एन्जॉय कर सके।
अगर आप भी गर्भवती हैं और जल्दी ही आपके लिए भी बेबी शॉवर फंक्शन आयोजित होने वाला है तो ऐसे में आप इन आउटफिट्स की मदद से अपने स्टाइल को खास बना सकती हैं-
अगर आपकी फैमिली में बेबी शॉवर फंक्शन है और उसमें फैमिली के सभी रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं और इसलिए आप एक एथनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो साड़ी से बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है। यह आपको एक बेहद ही ग्रेसफुल लुक देता है।
इसे जरूर पढ़ें:Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्लेट्स
पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए कुछ ब्राइट कलर्स को पहन सकती हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग लेयर्ड नेकपीस कैरी करें। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगता है। वहीं हेयर्स में नीट बन लुक या मैसी फिशटेल पोनीटेल बनाया जा सकता है।
अगर आपने बेबी शॉवर फंक्शन में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में गाउन यकीनन एक अच्छा विकल्प है। इसमें भी आप ट्यूब स्टाइल गाउन कैरी करने की कोशिश करें। यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है।
अगर आप चाहें तो अपने गाउन में स्लिट लुक से लेकर स्लीव्स में भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। हालांकि, गाउन पहनते समय ऐसा स्टाइल चुनने की कोशिश करें, जिसमें आप अधिक कंफर्टेबल महसूस कर सकें और इसलिए लंबे समय तक बेहद आसानी से एन्जॉय कर पाएं।
अगर आप एथनिक वियर में सुपर कंफर्टेबल व एलीगेंट लुक को बेबी शॉवर में कैरी करना चाहती हैं तो आप अनारकली सूट का ऑप्शन चुनें। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के सूट मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:अनारकली सूट में दिखेंगी स्लिम, बस अपनाएं यह आसान टिप्स
लेकिन अनारकली सूट का अपना एक अलग ही ग्रेस होता है और आप उसमें बेहद ही सिंपल तरीके से भी अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बिग साइज लाइटवेट स्टेटमेंट ईयररिंग्स को पहन सकती हैं।
जब भी किसी फंक्शन की बात हो तो उसमें अपने लुक को इंस्टेंट स्पाइसअप करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीक्वेंस लुक को एड करें। आपने चाहे साड़ी पहनने का मन बनाया हो या फिर गाउन कैरी करना चाहती हों, आप उसमें सीक्वेंस लुक को स्टाइल कर सकती हैं। इसके बाद आपको स्टाइलिंग के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी।
तो अब आप बेबी शॉवर पर खुद को किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।